न गाड़ी, न कोई जमीन, 5 साल में 51 लाख रुपये बढ़ी पीएम मोदी की संपत्ति

No car, no land, PM Narendra Modi's wealth increased by Rs 51 lakh in 5 years
Source: Google

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 14 मई को तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पीएम मोदी द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे की जांच के बाद पता चला कि प्रधानमंत्री के पास कुल कितनी संपत्ति है। अपने हलफनामे में पीएम मोदी ने बताया है कि उनके पास कुल तीन करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। पिछले पांच साल में उनकी संपत्ति में करीब 51 लाख रुपये का इजाफा हुआ है।

और पढ़ें: स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले में पूर्व पति का सनसनीखेज आरोप, कहा- जान को खतरा, संजय सिंह बंद करें एक्टिंग

पीएम के पास कितनी नकदी?

सबसे पहले कैश की बात करें तो पीएम मोदी के पास 52 हजार रुपये कैश हैं. इसके बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में उनके दो खाते हैं. इनमें से एक खाता गुजरात के गांधीनगर में है और दूसरा खाता वाराणसी की शिवाजी नगर शाखा में है। पीएम मोदी के गुजरात बैंक खाते में 73 हजार 304 रुपये और वाराणसी के खाते में सिर्फ सात हजार रुपये हैं। पीएम मोदी के पास एसबीआई में ही 2 करोड़ 85 लाख 60 हजार 338 रुपये की एफडी भी है और एनएससी में 9 लाख 12 हजार 398 रुपये हैं। वहीं, 2019 में एफडी में 1 करोड़ 27 लाख 81 हजार 574 रुपये थे। पीएम नरेंद्र मोदी की कुल चल संपत्ति 3 करोड़ 2 लाख 6 हजार 889 रुपये है। 2019 के हलफनामे के मुताबिक यह 2 करोड़ 51 लाख 36 हजार 119 रुपये

नहीं है कोई भी जमीन

अचल सम्‍पत्ति के मामले में पीएम मोदी के पास कुछ भी नहीं है। 2019 में पीएम मोदी ने गांधीनगर (गुजरात) में एक प्लॉट खरीदा था। उन्होंने यह भूखंड पिछले मार्च माह में नादब्रह्म कला केंद्र की स्थापना के लिए दान कर दिया था। इस कारण अब वह इस जमीन के मालिक नहीं हैं। पीएम मोदी के पास चार सोने की अंगूठियां (वजन 45 ग्राम) हैं। इसकी कीमत 2 लाख 67 हजार 750 रुपये बताई जा रही है।

पीएम मोदी का कमाई का मुख्‍य स्रोत

पीएम मोदी ने पिछले पांच साल में अपनी कमाई की जानकारी देते हुए बताया है कि आय का मुख्य स्रोत सरकार से मिलने वाली सैलरी और बैंकों से मिलने वाला ब्याज है। पीएम मोदी के पास कृषि या आवासीय भूमि नहीं है। उनके पास अपना आवासीय घर या कार भी नहीं है। उन्होंने न तो कोई कर्ज लिया है और न ही उन पर किसी का कुछ बकाया है। उनके खिलाफ एक भी आपराधिक मामला नहीं है। पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री ने 84,40,870 रुपये का आयकर रिटर्न दाखिल किया। वर्ष 2023-24 में टीडीएस रिटर्न से 3,33,179 रुपये प्राप्त हुए।

और पढ़ें: जब गैर धर्म की लड़की के प्यार में घरवालों के खिलाफ हो गए थे सुशील कुमार मोदी, फिल्मी कहानी से कम नहीं है इनकी लव स्टोरी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here