Nitish Kumar latest News: दिल्ली से पटना लौटे नीतीश कुमार, पीएम मोदी से मुलाकात न होने पर गरमाया बिहार का सियासी माहौल

Nitish Kumar latest News, Bihar Politics
source: Google

Nitish Kumar latest News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार (30 दिसंबर, 2024) की शाम दिल्ली से पटना लौट आए। उनकी दिल्ली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) या बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात न होने पर बिहार के सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। आरजेडी ने दावा किया है कि दिल्ली में नीतीश कुमार को बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने नजरअंदाज कर दिया, जिससे एनडीए में तनाव के संकेत मिल रहे हैं।

और पढ़ें: BPSC Aspirants Protest: पटना में BPSC अभ्यर्थियों का आंदोलन तेज, प्रशांत किशोर के बयान से बढ़ा विवाद

दिल्ली में क्यों गए थे नीतीश कुमार? (Nitish Kumar latest News)

सीएम नीतीश कुमार रविवार (29 दिसंबर, 2024) को दिल्ली पहुंचे थे। उनका मुख्य उद्देश्य रूटीन मेडिकल चेकअप था। साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिजनों से भी मुलाकात की। हालांकि, उनकी इस यात्रा ने सियासी अटकलों को जन्म दिया, क्योंकि यह यात्रा ऐसे समय में हुई जब बिहार की राजनीति में उथल-पुथल के संकेत मिल रहे हैं।

Nitish Kumar latest News, Bihar Politics
source: Google

नीतीश-मोदी मुलाकात पर उठे सवाल

माना जा रहा था कि नीतीश कुमार दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसे लेकर आरजेडी ने दावा किया कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को तवज्जो नहीं दी। आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “नीतीश कुमार को न तो पीएम मोदी ने मिलने का समय दिया और न ही जेपी नड्डा ने। यह दिखाता है कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है। बीजेपी अब जेडीयू को तोड़ने और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटाने की कोशिश कर रही है।”

आरजेडी ने बताया ‘खेल एक्सपोज हो रहा है’

आरजेडी ने इसे बीजेपी और जेडीयू के बीच चल रहे कथित ‘खेल’ का पर्दाफाश बताया। प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “नीतीश कुमार ने पटना लौटने पर भी मीडिया को यह नहीं बताया कि उनकी शीर्ष बीजेपी नेताओं से मुलाकात क्यों नहीं हुई। यह गंभीर मसला है और एनडीए में मतभेद की पुष्टि करता है।”

जेडीयू का गोलमोल जवाब

आरजेडी के इन दावों पर जेडीयू की ओर से सीधा जवाब नहीं आया। जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा, “आरजेडी का ध्यान अपनी पार्टी से ज्यादा नीतीश कुमार पर रहता है। वे भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बिहार में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में मजबूत है।” उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार की प्राथमिकता बिहार का विकास है और आरजेडी के आरोपों से एनडीए पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Nitish Kumar latest News, Bihar Politics
source: Google

पटना लौटे नीतीश, मीडिया से बनाई दूरी

पटना पहुंचने पर नीतीश कुमार ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की। उन्होंने केवल हाथ हिलाकर अभिवादन किया और सीधे अपने आवास चले गए। उनके इस रवैये ने सियासी अटकलों को और हवा दे दी।

क्या पाला बदल सकते हैं नीतीश?

नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के समय को देखते हुए राजनीतिक हलकों में यह चर्चा हो रही है कि क्या वह फिर से पाला बदलने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया है कि महागठबंधन के दरवाजे अब नीतीश कुमार के लिए बंद हो चुके हैं।

राजनीति की संभावनाओं का खेल

बिहार की राजनीति में कब कौन सा मोड़ आ जाए, यह कहना मुश्किल है। हालांकि, नीतीश कुमार की दिल्ली यात्रा और बीजेपी नेताओं से मुलाकात न होने पर बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। एनडीए और महागठबंधन के बीच खींचतान का यह दौर आने वाले दिनों में और रोचक हो सकता है।

और पढ़ें: Annamalai News Latest: तमिलनाडु की राजनीति में उबाल: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष K. Annamalai ने जूता त्याग का लिया प्रण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here