पांच राज्यों में इस वक्त चुनावी माहौल बना हुआ है। सभी पार्टियां चुनावों के लिए अपनी पूरे जी जान से जुटी है। चुनावी दौर में तमाम योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास का सिलसिला भी जारी है। पंजाब हो या फिर यूपी, उत्तराखंड, चुनाव से पहले राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से तमाम परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जा रहा है। इस बीच सवाल ये भी उठ रहे हैं कि आखिर क्यों हर बार चुनाव से पहले ही शिलान्यास और उद्घाटनों का सिलसिला शुरू होता है।
इस सवाल का जवाब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने एक इंटरव्यू में दिया। उन्होंने कहा कि राजनीति में हम साधु संत नहीं हैं। ये जरूर है कि राजनीति में सिर्फ फायदा मिलना चाहिए। जिसके लिए सब काम नहीं करते हैं, लेकिन ये भी सच है कि हम अच्छा काम करके दें जिससे लोग हमें फिर से हमें वोट दें और चुनकर दोबारा सत्ता में लाएं’
गडकरी ने आगे कहा कि मैं वो नेता नहीं जो सिर्फ सपने दिखाऊं। मैंने आज तक जितने भी सपने दिखाए, उसे पूरा भी किया। मैंने यूपी की जनता से कहा है कि फिर से डबल इंजन वाली सरकार लाओ, 5 लाख करोड़ के काम करूंगा और यूपी में अमेरिका जैसी सड़कों को बनाकर दूंगा। रोड के मामले में यूपी को यूरोपीय मापदंड के समकक्ष पहुंचा देंगे।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री पिछली सरकारों पर भी जमकर बरसते हुए नजर आए। उन्होंने बताया कि एक समय में यूपी की सबसे बड़ी समस्या कानून और व्यवस्था की थी। 5 सालों में इसको लेकर बहुत काम किया गया और निश्चित तौर पर सीएम योगी ने इसे बदलकर दिखाया।