बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बन गए है। नीतीश कुमार ने 8वीं बार सीएम पद की शपथ ली। जबकि तेजस्वी यादव ने दूसरी बार डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। ऐसे में बिहार की गायिका नेहा सिंह राठौर ने ‘बिहार में का बा’ सीजन टू गीत गाया।
दरअसल, बीते कई दिनों से बिहार में सियासी हलचल बनी हुई थी। जिसके बाद नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ महागठबंधन के साथ हाथ मिलाया। मंगलवार को राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद अब आज यानी बुधवार को नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ बिहार में सरकार बना ली है। नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।
नेहा राठौर का ‘बिहार में का बा सीजन टू ‘ गाना वायरल
इस बीच बिहार में का बा से चर्चा में आई नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर लोकगायकी के जरिये बिहार के सियासी हालातों का घटनाक्रम बताया है। बिहार की गायिका नेहा सिंह राठौर ने ‘बिहार में का बा’ सीजन टू गीत गाया। गीत की शुरुआत ऐसे हुई कि ‘चच्चा जी इस्तीफा दिहलें.. से। गौरतलब है कि बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार चाचा जी हैं और लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव उनके भतीजे हैं।’
राठौर ने गाने ये गाया
नेहा राठौर ने गाया- चच्चा जी इस्तीफा दिहलें, गठबंधन के गांठ खुलता बा अइसन एलान बा, जनता के मुद्दे से नाही केहू परेशान बा, आपन कुर्सी रहे सुरक्षित एही में सब के ध्यान बा, चाचा- भतीजा एक्के होहिहें पटिदारी के बात बा, हाथ के पंजा धीरे से कहे हमहूं तोहरे साथ बा, बनल भतीजा सहबल्ला मऊरी ओकरे कपार बा, बिहार में का बा, चच्चा भतीजा राजी भाड़ में जाए फूफा जी!
इस समय से आई थी चर्चा में
बता दें कि नेहा सिंह राठौर यूपी में विधान सभा चुनाव के समय काफी चर्चा में आई थी। तब उन्होंने ‘यूपी में का बा’ गीत गाया था। नेहा ने बिहार में अब जो गीत गया है इसे उन्होंने बिहार में का बा सीजन टू गीत कहा है। इस नए गीत में भी उन्होंने बिहार की राजनीति पर कटाक्ष किया है।