महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। उद्धव ठाकरे के मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को अरेस्ट कर लिया। मलिक की ये गिरफ्तारी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद अब्राहिम से कनेक्शन के आरोप में हुई।
मामला अंडरवर्ल्ड के मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। ED ने दाऊद के भाई इकबाल कासकर से पूछताछ की थी। बताया जा रहा है कि इकबाल कासकर ने ही नवाब मलिक का नाम लिया था, जिसके बाद एजेंसी ने उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया। ED ने नवाब मलिक से लंबी पूछताछ की और इसके बाद बुधवार को ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
खबरों के मुताबिक नवाब मलिक पूछताछ में अधिकारियों का सहयोग नहीं कर रहे थे, जिसके चलते ही उन्हें गिरफ्तार किया गया है। मलिक को गिरफ्तार करने के बाद ईडी की टीम उनको अस्पताल लेकर गई, जहां उनकी मेडिकल जांच कराई गई। इस दौरान मलिक ने मीडिया से ये भी कहा कि वो डरेंगे नहीं, लड़ेंगे और जीतेंगे।
इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से रिश्ते को लेकर सनसनीखेज दावा भी कर चुके हैं। फडणवीस ने कहा था कि नवाब मलिक ने दाऊद के गैंग से जमीनें खरीदीं। ये जमीनें मुंबई में ब्लास्ट करने के आरोपियों की हैं। यही नहीं फडणवीस ने अपने आरोपों में ये भी कहा था कि नवाब मलिक के साथ सरदार शाह वली खान और हसीना पारकर के करीबी सलीम पटेल के साथ व्यवसायिक संबंध हैं।
वहीं नवाब मलिक की गिरफ्तारी को लेकर केवल महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि पूरे देश की राजनीति गर्मा गई है। एक ओर बीजेपी इस पूरे मामले को लेकर महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर हमलावर हैं और नवाब मलिक के इस्तीफे तक की मांग कर रही है। तो दूसरी ओर विपक्ष केंद्र सरकार पर फिर से एजेसियों के दुरुपयोग के आरोप लगा रही है।
बता दें कि अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के मामले में 15 फरवरी को ED की तरफ से एक्शन लेते हुए मुंबई में ताबड़तोड़ छापेमारियां की थीं। एजेंसी ने 10 जगहों पर छापेमारी की, जिसमें 1993 बम धमाके के मुख्य साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पार्कर, भाई इकबाल कासकर और छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट के ठिकाने शामिल रहे।
गौरतलब है कि नवाब मलिक कुछ समय पहले भी काफी सुर्खियों में थे। जब उन्होंने ड्रग्स मामले को लेकर NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। नवाब मलिक ने वानखेड़े पर करोड़ों की वसूली के आरोप लगाए। तब ये मामला काफी दिनों तक सुर्खियों में रहा था।