इस वक्त देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) का शोर है। उत्तर प्रदेश की तरह पंजाब में भी विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) को लेकर चुनावी माहौल अपने चरम पर पहुंचा हुआ है। पंजाब चुनावों के मतदान के लिए सिर्फ एक ही महीना बाकी है और इस बीच पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के एक बार फिर तेवर बागी होते नजर आ रहे हैं।
सिद्धू ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि कांग्रेस को कोई नहीं हरा सकता। कांग्रेस को सिर्फ कांग्रेस ही हरा सकती है। दरअसल, चर्चाएं ऐसी है कि सिद्धू खुद को सीएम कैंडिडेट नहीं बनाए जाने से पार्टी से नाराज चल रहे हैं। बस इसलिए ही वो बार-बार अपनी पार्टी को कठघरे में खड़ा कर देते है।
एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धू से जब सीएम कैंडिडेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस को चुनाव में कोई नहीं हरा सकता, सिर्फ कांग्रेस ही खुद को हरा सकती है। इस दौरान सिद्धू ने अपनी पार्टी के स्टैंड को दोहराया और संयुक्त नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही।
इसी के साथ ही सिध्दू ने ये भी कहा कि अगर कांग्रेस एकजुटता दिखाती है तो पंजाब में उसे जीतने से कोई नहीं रोक सकता। वहीं इस दौरान खुद को सीएम कैंडिडेट बनाए जाने को लेकर सिद्धू ने कहा कि उन्हें किसी भी पद का कोई भी लालच नहीं। पंजाब की भलाई के लिए वो काम कर रहे हैं। इस दौरान सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की भी तारीफ की। इसके साथ ही उनके साथ किसी तरह के मतभेद की बात से साफ इनकार कर दिया।
सिद्धू ने इस दौरान दिल्ली के सीएम को चुनौती भी दी। उन्होंने केजरीवाल को किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए ललकारा। साथ ही साथ इस दौरान पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी जमकर बरसते नजर आए।