प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। इसको लेकर राजनीति लगातार गर्माई हुई है। खासतौर पर बीजेपी और कांग्रेस मुद्दे को लेकर एक दूसरे पर हमलावर है। शुक्रवार को पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इसी घटना को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सिद्धू ने इस दौरान पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा राष्ट्रीय मुद्दा है। लेकिन आप बीजेपी के प्रधानमंत्री नहीं हैं। आप सबके प्रधानमंत्री हैं। आपकी जान की कीमत बच्चा-बच्चा जनता है। वो आगे बोले कि ये कहना कि आपकी जान को खतरा था, ऐसा कहकर आप पंजाब और पंजाबियत का अपमान कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए सिद्धू आगे बोले कि जितने तिरंगे आपने, आपकी पार्टी और संघ ने जिंदगी में नहीं फहराए, उतने तिरंगे हमारे पंजाब के सपूतों के लाशों पर लिपटकर आते हैं।
सिद्धू ने कहा कि जान को खतरा बताना सिर्फ एक ड्रामा है। मैं जानता हूं कि ये अपमान को छिपाने की कोशिश है, क्योंकि इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ होगा कि जब 70 हजार कुर्सियों में 500 लोगों को देश के प्रधानमंत्री संबोधित करें। आगे सिद्धू ने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री की सुरक्षा सिर्फ पंजाब पुलिस तक ही सीमित है? सुरक्षा में IB, रॉ समेत हजारों लोग शामिल होते हैं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बरसते हुए कहा कि आपने किसानों को मवाली, आंदोलनजीवी, खालिस्तानी, आतंकवादी तक कहा। आपके विरोध में 60 फीसदी किसान खड़े हो सकते हैं लेकिन उनमें हिंसा था, ये मैं नहीं मान सकता हूं। हम देशप्रेम और पंजाबियत में बंधे हैं। पंजाब और पंजाबियत के नाम पर कालिख पोतने की कोशिश सफल नहीं होगी। वो आगे बोले कि पंजाब में आपका कोई आधार नहीं है। ना ही कोई वोट है और ना तो सपोर्ट। बीजेपी की राजनीति ऐसी है कि असली मुद्दे गायब हो जाते हैं।