पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला बोला है। पंजाब के कपूरथला में एक रैली में उन्होंने कि कैप्टन ने कहा था कि सिद्धू के लिए दरवाजे बंद कर दिए गए है। आज देखिए वो घर बैठे है और मोदी के तलवे चाट रहे है।
पंजाब में विधानसभा चुनाव होने है। पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ने के बाद अपनी नई पार्टी बनाई और अब वो भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। कांग्रेस से बागी हुए कैप्टन और सिद्धू के बीच मनमुटाव कोई नई बात नहीं। सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से ही विवाद हुआ था। जिसके बाद से ही कैप्टन ने कांग्रेस छोड़कर नई पार्टी बनाने का फैसला किया। इस बार पंजाब विधानसभा चुनाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।
वहीं दूसरी तरफ बीते दो दिनों में पंजाब से सामने आए बेअदबी के मामलों पर सिद्धू ने कहा कि बेअदबी करने वालो को फांसी दी जानी चाहिए। दरअसल, सिद्धू पंजाब के मलेरकोटला में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होने कहा कि बेअदबी करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। बेअदबी कहीं हो, चाहे कुरान शरीफ की हो, चाहे भागवद गीता की हो, चाहे श्री गुरुग्रंथ साहिब की हो। बेअदबी करने वालों को लोगों के सामने लाकर फांसी देनी चाहिए।