लोकसभा चुनाव के बाद एनडीए सरकार में किंगमेकर की भूमिका निभाते नजर आ रहे चंद्रबाबू नायडू शेयर बाजार को लेकर भी चर्चा में हैं। दरअसल, चंद्रबाबू नायडू द्वारा स्थापित कंपनी ने उनकी पार्टी टीडीपी के लोकसभा और आंध्र विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अच्छा खासा मुनाफा कमाया है। पिछले पांच दिनों में हेरिटेज फूड्स के शेयरों में 55 फीसदी का इजाफा हुआ है, जिसकी वजह से पिछले 5 दिनों में चंद्रबाबू नायडू परिवार की संपत्ति में 870 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। हेरिटेज फूड्स दूध और दूध से बने उत्पाद बेचती है। इनमें दही, घी, पनीर, फ्लेवर्ड मिल्क और इम्युनिटी मिल्क समेत अन्य उत्पाद शामिल हैं। देश के 11 राज्यों में 15 लाख से ज्यादा परिवार कंपनी के डेयरी उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं।
और पढ़ें: ये कैसी मन्नत? युवक ने बीजेपी की जीत के लिए मांगी थी मन्नत, अब उंगली काटकर मंदिर में चढ़ाई
हेरिटेज फूड्स लिमिटेड की स्थापना 1992 में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने की थी, जिसके तीन बिजनेस डिवीजन हैं- डेयरी, रिटेल और एग्री। कंपनी का मार्केट कैप कुल 3,956 करोड़ रुपये है। कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, एन चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश हेरिटेज फूड्स के प्रमोटर्स में से एक हैं। 5 दिनों में इस शेयर ने निवेशकों को 55.79 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 1 महीने में इस शेयर ने 101 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाई है। यह शेयर है हेरिटेज फूड्स लिमिटेड।
नायडू की फैमिली ने कमाए 785 करोड़
चुनाव परिणाम नायडू के पक्ष में जाने से इस सप्ताह हेरिटेज फूड्स का बाजार पूंजीकरण 2,400 करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गया। 7 जून को कंपनी का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) बढ़कर 6,136 करोड़ रुपये हो गया। एक सप्ताह पहले यह 3,700 करोड़ रुपये था। स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, नायडू परिवार के पास कंपनी की 35.7 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जो 3,31,36,005 शेयरों के बराबर है। हर शेयर पर पिछले पांच दिनों के दौरान 237 रुपये का इजाफा हुआ है। ऐसे में कुल लाभ 870 करोड़ रुपये हो गया है।
किसकी कितनी हिस्सेदारी?
चंद्रबाबू नायडू की पत्नी भुवनेश्वरी की कंपनी में 24.37 फीसदी हिस्सेदारी है। जबकि बेटे लोकेश और बहू ब्राह्मणी की क्रमश: 10.82 फीसदी और 0.46 फीसदी हिस्सेदारी है। नायडू के पोते देवांश की इसमें 0.06 फीसदी हिस्सेदारी है। सामूहिक रूप से, परिवार की कुल संपत्ति एक हफ्ते पहले के 1,319 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,190 करोड़ रुपये हो गई। यानी परिवार की संपत्ति में 870 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। 7 जून को हेरिटेज फूड्स के शेयर एनएसई पर 10 फीसदी की तेजी के साथ 661.25 रुपये पर बंद हुए।
और पढ़ें: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में आ रहे ये राष्ट्राध्यक्ष, लिस्ट में मोहम्मद मुइज्जू का नाम भी शामिल