उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की जंग दिलचस्प मोड़ लेती जा रही हैं। सभी पार्टियां एक दूसरे में सेंधमारी कर बड़े नेताओं को अपने पाले में लाने की कोशिश में जुटी हैं। बीते दिनों समाजवादी पार्टी ने एक के बाद एक कई झटके देते हुए कई बड़े नेताओं को अपनी तरफ कर लिया।
यादव परिवार को दूसरा झटका
अब बीजेपी की तरफ से दूसरी पार्टियों को लगातार झटका दिया जा रहा है। बीते दिन मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में आई। इसके बाद आज यानी गुरुवार को सपा को झटका लगने का सिलसिला जारी है। यादव परिवार के एक और सदस्य ने आज बीजेपी का दामन थामा।
मुलायम सिंह यादव के साढ़ू प्रमोद गुप्ता ने भी BJP ज्वॉइन कर ली। बीजेपी का दामन थामने से पहले प्रमोद गुप्ता ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा और बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अखिलेश ने मुलायम सिंह यादव को बंदी बनाया हुआ है। पार्टी में आज उनकी स्थिति काफी खराब है। गुप्ता ने कहा कि सपा में आज अपराधियों और जुआरियों को लाया जा रहा है।
‘कांग्रेस ने लड़ने का मौका नहीं दिया’
बीजेपी ने सिर्फ सपा को ही झटका नहीं दिया। इसके अलावा कांग्रेस की ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ कैंपेन की पोस्टर गर्ल प्रियंका मौर्या भी बीजेपी में आ गईं। प्रियंका मौर्य ने आरोप लगाए कि प्रियंका गांधी के सचिव ने टिकट देने के लिए उनसे पैसों की मांग की थीं। जिसके चलते अब वो कांग्रेस छोड़ में बीजेपी में शामिल हो गईं।
बीजेपी में आने के बाद प्रियंका मौर्य ने कहा कि कांग्रेस ने लड़की हूं लड़ सकती हूं का स्लोगन दिया, लेकिन लड़ने का मौका नहीं दिया। सिर्फ बातों से काम नहीं चलेगा, महिलाओं को अधिकार देने होंगे। उन्होंने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि एक लड़की लड़ रही थी, एग्जाम में टॉप पर मेरा नाम था, लेकिन एक पुरुष को उतार दिया। ये सबकुछ प्री प्लान था। मुझे सिर्फ मोहरा बनाकर मेरे फेस का इस्तेमाल किया गया। महिला, ओबीसी, मौर्य, शाक्य, सैनी, कुशवाहा के वोट के लिए मेरा इस्तेमाल हुआ।
प्रमोद गुप्ता और प्रियंका मोर्या का सपा-कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आना दोनों ही पार्टियों के लिए बड़ा झटका है। इसके अलावा रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी किशन सिंह अटोरिया, लोक गायिका वंदना मिश्रा, सपा के एटा के युवा नेता मनोज मोंटू, सपा नेता अजीत सिंह चौहान ने भी बीजेपी का दामन थामा है।