एक तरफ देश के प्रधानमंत्री महिलाओं की सुरक्षा बेहतर करने की गारंटी देते हैं, वहीं दूसरी तरफ पूर्व प्रधानमंत्री के पोते ही देश में महिलाओं का शोषण कर रहे हैं। दरअसल, कर्नाटक की राजनीति में उस वक्त हड़कंप मच गया जब भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना पर SIT ने अपना शिकंजा कस दिया। मौजूदा लोकसभा चुनाव में वह कर्नाटक की हासन सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ एक महिला ने हसन जिले के होलेनरासीपुर पुलिस स्टेशन में कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इतना ही नहीं उनके खिलाफ एक हजार से ज्यादा अश्लील क्लिपिंग वायरल हो चुकी हैं। इनमें घर में काम करने वाली नौकरानियों से लेकर हाई प्रोफाइल महिलाओं तक के साथ जबरन यौन शोषण करने की रिकॉर्डिंग मौजूद है। इन वीडियोज में प्रज्वल रेवन्ना को यौन शोषण करते और खुद ही इसकी रिकॉर्डिंग करते देखा जा रहा है। इस बीच कर्नाटक में जेडीएस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही बीजेपी ने इस विवाद से खुद को अलग कर लिया है।
और पढ़ें: अगर NOTA को मिले सबसे ज्यादा वोट तो दोबारा होंगे चुनाव? सुप्रीम कोर्ट ने ECI से मांगे दिशानिर्देश
महिला आयोग की अध्यक्ष ने की थी SIT की मांग
हसन लोकसभा सीट पर वोटिंग से दो दिन पहले प्रज्वल रेवन्ना का कथित वीडियो सामने आया था। इसके बाद कर्नाटक महिला आयोग की अध्यक्ष ने सरकार को पत्र लिखकर इस मामले में विशेष जांच दल (SIT) के गठन की मांग की थी।
जांच के लिए SIT टीम का हुआ गठन
महिला आयोग की सिफारिश के बाद 27 अप्रैल को राज्य के मुखयमंत्री सिद्धारमैया ने सेक्स स्कैंडल की जांच के लिए SIT बनाने का आदेश दिया है। मुखयमंत्री सिद्धारमैया ने कहा,‘हसन जिले में अश्लील वीडियो क्लिप प्रसारित हो रहे हैं। ऐसा लगता है कि महिला का यौन उत्पीड़न किया गया है।”
Karnataka Chief Minister Siddaramaiah tweets, “The government has decided to form a special investigation team in connection with Prajwal Revanna’s obscene video case. Obscene video clips are circulating in Hassan district, where it appears that women have been sexually… pic.twitter.com/VQeqfCVtwS
— ANI (@ANI) April 27, 2024
डीके शिवकुमार ने दिया बयान
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा, ‘हमारा सिर शर्म से झुक गया है। यह अक्षम्य अपराध है। ये शर्म का मुद्दा है। वह एक सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री के पोते हैं। वह उसी सीट से सांसद हैं जिसका प्रतिनिधित्व पूर्व प्रधानमंत्री ने किया था। मुझे पता चला है कि वह देश छोड़कर भाग गया है।’
यूरोप भागे प्रज्वल रेवन्ना!
पुलिस जांच में पता चला कि प्रज्वल रेवन्ना शनिवार सुबह 3.35 बजे लुफ्थांसा एयरलाइंस से बेंगलुरु से फ्रैंकफर्ट के लिए रवाना हुए थे। यहां से उन्होंने जर्मनी के लिए सीधी उड़ान भरी। बताया जा रहा है कि प्रज्वल जर्मनी के रास्ते यूरोप के किसी दूसरे शहर में छिपा हुआ है।
कर्नाटक के गृह मंत्री ने भी जारी किया बयान
कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘अगर रेवन्ना विदेश गए हैं तो उन्हें वापस लाने और जांच जारी रखने की जिम्मेदारी SIT की होगी। हम SIT को यह नहीं बताएंगे कि जांच कैसे करनी है।’
BJP ने वीडियो मामले से बनाई दूरी
इस बीच रेवन्ना के कथित सेक्स टेप को लेकर उठे विवाद से बीजेपी ने दूरी बना ली है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता एस प्रकाश ने कहा, “एक पार्टी के रूप में हमारा कथित वीडियो से कोई लेना-देना नहीं है। न ही हमें प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े कथित सेक्स स्कैंडल में राज्य सरकार के घोषित SIT जांच पर कोई टिप्पणी करनी है.”