समाजवादी पार्टी के विधायक महबूब अली के खिलाफ उनके कथित विवादित बयान को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। मामला तब सामने आया जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर आपत्तिजनक बातें कही थीं। उनके बयान को लेकर समाज के कई वर्गों में गुस्सा है और इस पर राजनीतिक बहस भी शुरू हो गई है। दरअसल, अमरोहा से समाजवादी पार्टी के विधायक महबूब अली ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों की आबादी बढ़ रही है और बीजेपी का शासन जल्द ही खत्म हो जाएगा।
और पढ़ें: चंद्रशेखर आज़ाद पर लगे फंडिंग के आरोपों का सच क्या है? जानें कहां से आता है पार्टी के लिए चंदा
सपा विधायक का बयान
अमरोहा से सपा विधायक महबूब अली ने संविधान सम्मान बैठक में कहा कि अब आपका राज खत्म हो जाएगा। मुसलमानों की आबादी बढ़ रही है। हम सत्ता में आएंगे। जो लोग देश को जला रहे हैं उन्हें याद रखना चाहिए कि भारत की जनता जाग चुकी है। उन्होंने संसद में जवाब भी दे दिया है। उन्होंने आगे कहा कि आप 2027 में जरूर जाएंगे।
प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया ने सपा नेता महबूब अली जी के बयान का एक हिस्सा काट छांट कर उसे अपने मुताबिक चला दिया और महबूब अली एवं सपा को बदनाम किया
लेकिन पूरा बयान सुनेंगे तो पाएंगे कि महबूब अली ने सामाजिक एकता और सौहार्द का बयान दिया था और भाजपा द्वारा फैलाए जा रहे झूठ को… https://t.co/eGI7sa6oft
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) October 2, 2024
बीजेपी ने इंडिया अलायंस पर साधा निशान
सपा नेता के इस बयान के बाद भाजपा ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है। पूर्व सांसद और यूपी में भाजपा महासचिव सुब्रत पाठक ने कहा कि कार्यकर्ताओं की टिप्पणी कहती है कि समाजवादी पार्टी को इस सवाल का जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा, “क्या इसी तरह (समाजवादी पार्टी प्रमुख) अखिलेश यादव वोट चमकाने में लगे हैं? ताकि एक खास समुदाय की इच्छाएं पूरी की जा सकें?”
इंडिया अलायंस को लिया आड़े हाथ
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी समाजवादी पार्टी के विधायक महबूब अली के बयान को लेकर भारत गठबंधन और सपा पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘अमरोहा से सपा विधायक महबूब अली ने “संविधान सम्मान” बैठक में कहा, “योगी राज खत्म हो जाएगा क्योंकि अब मुस्लिम आबादी बढ़ रही है।
वे अक्सर 80:20 वाले बयान के बारे में शिकायत करते हैं, 80 बनाम 20 कौन करता है, यह आपके सामने है। क्या यह मुहब्बत की दुकान है? क्या यह संविधान समर्थक है या धर्मनिरपेक्ष? योजना स्पष्ट है हिंदुओं को विभाजित करना और मुस्लिम वोटबैंक को एकजुट करना? अखिलेश कहते हैं कि मठाधीश माफिया जैसे हैं, राहुल कहते हैं कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा नृत्य कार्यक्रम जैसा था और महबूब अली जनसांख्यिकी परिवर्तन को भड़काते हैं!! एजेंडा स्पष्ट है, है न?”
सपा ने विधायक के बयान से किया किनारा
समाजवादी पार्टी ने उनके बयान से खुद को अलग कर लिया है। सपा नेता सुनील महाजन के अनुसार, पार्टी महबूब अली के इस बयान से सहमत नहीं है कि मुसलमानों की संख्या बढ़ने से भाजपा हारेगी। लेकिन यह सच है कि महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार में वृद्धि हुई है। इसके अलावा, भाजपा लगातार झूठ बोल रही है। इसलिए बहुत से लोग चाहते हैं कि भाजपा हार जाए। उनके अनुसार, यही कारण है कि भाजपा यहां ज्यादा दिन तक नहीं टिक सकती।
पुलिस की कार्यवाही
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने महबूब अली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बयान की जांच की जा रही है और सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।