किसान आंदोलन तो भले ही अब खत्म हो गया हो, लेकिन इस आंदोलन के दौरान लखीमपुर में घटी घटना पर बवाल अब तक नहीं थमा। वहीं इस बीच लखीमपुर कांड पर SIT की रिपोर्ट सामने आई, जिसके बाद हंगामा बढ़ गया। रिपोर्ट में कहा गया कि लखीमपुर हिंसा सुनियोजित साजिश के तहत की गई थी, ये कोई दुर्घटना नहीं थी। ये हत्या की सोची-समझी साजिश से जुड़ा मामला है। SIT की रिपोर्ट को लेकर विपक्ष सरकार पर एक बार फिर से हमलावर है। मामले को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग उठ रही है, जिनके बेटे इस मामले में बुरी तरह फंसे हुए हैं।
वहीं इस बीच केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया। मंत्री जी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वो अपना आपा खोते हुए पत्रकारों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं।
इस दौरान मंत्री ने एक पत्रकार पर हाथ उठाने तक की कोशिश कर दी। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया। इस बीच अजय मिश्रा का दिल्ली तलब कर लिया गया है। वो जल्द ही दिल्ली के लिए रवाना होने वाले है।