मेघायल के राज्यपाल सत्यपाल मलिक पिछले कुछ समय से अपनी ही सरकार के खिलाफ खुले तौर पर बोलते नजर आ रहे हैं। खासतौर पर कृषि कानूनों को लेकर मलिक मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं। कृषि कानून के वापस लेने के बात सत्यपाल मलिक ने पीएम मोदी के इस फैसले की तारीफ की थी। लेकिन अब एक बार दोबारा से उन्होंने इस मुद्दे को लेकर सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है। दरअसल, सत्यपाल मलिक की तरफ से ये दावा किया गया है कि जब वो किसान आंदोलन के मुद्दे पर मिलने गए थे, तब प्रधानमंत्री काफी घमंड में थे। मलिक ने आगे ये भी कहा कि मेरा उनके साथ झगड़ा तक हो गया।
दरअसल, रविवार को मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक हरियाणा के दादरी में किसानों के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी से जब मिलने के लिए गया था, तो मेरी उसने 5 मिनट में लड़ाई हो गए। वो उस वक्त काफी घमंड में थे। मैंने उनसे कहा कि हमारे 500 लोग मर गए हैं, तब वो बोले कि मेरे लिए मरे हैं क्या? फिर मैंने कहा आपके लिए ही तो मरे थे, जो आप राजा बने हुए हो। वो बोले कि आप अमित शाह से मिल लो। इसके बाद मैं अमित शाह से मिला।
कृषि कानूनों को खत्म करने पर मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो कहा उसके अलावा और क्या कह सकते थे। हमें (किसानों को) फैसला लेना चाहिए। हमें कुछ ऐसा करने के बजाय MSP के लिए कानूनी गारंटी पाने के लिए उनकी मदद लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी भी मुद्दे लंबित हैं। जैसे किसानों के खिलाफ मामले। सरकार को उन मामलों को वापस लेने की जरूरत है। इसी तरह एमएसपी पर कानून बनाए जाने की जरूरत है।
गौरतलब है कि कृषि कानून के मुद्दे को लेकर सत्यपाल मलिक लंबे वक्त से मोदी सरकार पर हमलावर है। वो पहले ये भी कह चुके है कि जब एक कुत्ता भी मरता है तो प्रधानमंत्री शोक संदेश भेजते हैं, लेकिन किसानों की मौत पर वो कुछ नहीं कहते।