हर चुनाव से पहले मणिशंकर अय्यर के बयानों से होता है कांग्रेस को भयंकर नुकसान! अब पाकिस्तान पर कही ये बात

Mani Shankar Aiyar's statements before every election cause huge loss to Congress
Source: Google

अपने बयानों से कई बार पार्टी की किरकिरी करा चुके वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने फिर विवादित बयान दिया है। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सैम पित्रोदा के विवादित बयान से कांग्रेस अभी तक उभरी भी नहीं थी कि अब मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान प्रेम वाले बयान ने कांग्रेस को बैकफुट पर ला दिया है। दरअसल, मणिशंकर अय्यर ने एक बातचीत में कहा कि ‘पाकिस्तान एक संप्रभु देश है और उनके पास परमाणु बम भी है, इसलिए हमें उनका सम्मान करना चाहिए।’ इस बयान के बाद से कांग्रेस को और ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। कहा जा रह अहि कि कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनाव में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब मणिशंकर अय्यर ने अपने विवादित बयानों से पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हो। इससे पहले भी उन्होंने कई ऐसे विवादित बयान दिए हैं जिसके चलते कांग्रेस को वोटरों के बीच भारी नुकसान उठाना पड़ा है। आइए आपको बताते हैं उनके द्वारा दिए गए 5 विवादित बयानों के बारे में।

और पढ़ें: क्या आपने सुने लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम मोदी द्वारा दिए गए ये 5 अजीबो-गरीब बयान? 

मणिशंकर अय्यर का हालिया बयान

सबसे पहले बात करते हैं उनके हालिया बयान की, जिसपर बीजेपी इतना हला काट रही है। दरअसल भारत-पाकिस्तान संबंधों को सामान्य बनाने के कट्टर समर्थक अय्यर ने कहा कि सरकार चाहे तो इस्लामाबाद से सख्ती से बात कर सकती है, लेकिन अगर वह पड़ोसी देश का सम्मान नहीं करेगा तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। हमारे पास भी है, लेकिन अगर कोई ‘पागल’ लाहौर पर बम गिराने का फैसला कर ले तो रेडिएशन को अमृतसर तक पहुंचने में 8 सेकंड भी नहीं लगेंगे।

नरेंद्र मोदी पर दिया था विवादित बयान

साल 2014 में अय्यर ने नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था जिसके चलते कांग्रेस को फजीहत का सामना करना पड़ा था। मणिशंकर अय्यर ने कहा था, ‘मैं आपसे वादा करता हूं कि 21वीं सदी में नरेंद्र मोदी इस देश का प्रधानमंत्री कभी नहीं बन पाएंगे, लेकिन अगर वो यहां आकर चाय बेचना चाहते हैं, तो हम उन्हें इसके लिए जगह दिलवा सकते हैं।’ उस समय पीएम मोदी को चाय बेचने वाला कहने पर काफी हंगामा हुआ था।

पीएम मोदी की थी बेज्जती

2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान भी मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी की थी। उन्होंने पीएम मोदी को ‘नीच इंसान’ कहा था, जिस पर काफी विवाद हुआ था। इस बयान के बाद कांग्रेस ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया।

सावरकर को लेकर दिया था बयान

मणिशंकर अय्यर ने एक कार्यक्रम के दौरान सावरकर को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि 1923 में एक शख्स (विनायक दामोदर सावरकर) ने एक ऐसा शब्द खोजा जो किसी भी धार्मिक किताब में मौजूद नहीं था। वह शब्द है हिंदुत्व। इसी प्रकार, वह व्यक्ति द्विराष्ट्र सिद्धांत का समर्थन करने वाला पहला व्यक्ति था और उसके वैचारिक गुरु वर्तमान में सत्ता में हैं। उनके इस बयान को लेकर भी हंगामा मचा था।

अय्यर का पाक प्रेम

एक इंटरव्यू में भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत की वकालत करते हुए दिग्गज कांग्रेस नेता ने कहा कि आपके (पाकिस्तान) साथ अनावश्यक शर्तें रखे बिना बातचीत होनी चाहिए, जैसे मनमोहन सिंह ने की थी। उसी तरह पाकिस्तान को भी चर्चा के लिए आगे आना चाहिए, जैसे परवेज़ मुशर्रफ ने आगे आकर बात की थी।

और पढ़ें: बीजेपी नेता के बेटे ने ही खोल डाली पार्टी पर लगे EVM संग गड़बड़ी की पोल, बूथ हाईजैक का विडियो आया सामने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here