उत्तर प्रदेश चुनावों को लेकर सत्ता हासिल करने का महासंग्राम छिड़ हुआ है। इन चुनावों में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच ही सबसे कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। चुनाव को लेकर दोनों पार्टियां आमने सामने हैं। वहीं सपा इन चुनावों में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए सभी विपक्षी नेताओं को एकजुट करने में जुटी है।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को अब यूपी चुनाव के लिए ममता बनर्जी का भी साथ मिल गया है। ममता बनर्जी अखिलेश के लिए यूपी चुनाव के रण में उतरेगीं। वो समाजावादी पार्टी के लिए प्रचार करती और वोट मांगती नजर आएगीं।
8 फरवरी को ममता लखनऊ में एक वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगी। इसके बाद पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी ममता बनर्जी सपा के लिए ऑनलाइन प्रचार करेंगी।
गौरतलब है कि बीते साल जब बंगाल में चुनाव हुए थे, तब अखिलेश ने ममता बनर्जी की TMC का समर्थन किया था। अब यूपी चुनाव में ममता अखिलेश को सपोर्ट करती नजर आ सकती हैं।
वैसे सिर्फ ममता बनर्जी ही नहीं अखिलेश यादव को शरद पवार और तेजस्वी यादव का भी समर्थन मिल सकता है। ये नेता भी जल्द ही सपा के लिए प्रचार कर सकते हैं।