महाराष्ट्र के विधान परिषद चुनाव में (Maharashtra Vidhan Parishad Election) भाजपा (BJP) ने शिवसेना को पटखनी देते हुए चमत्कार कर दिया है। सोमवार में हुए महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार के घटक शिवसेना (Shivsena), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (MVA) और कांग्रेस (Congress) ने ‘Maharashtra Vidhan Parishad Election’ में अपने दो-दो प्रत्याशी उतारे थे, जबकि BJP ने पांच उम्मीदवारों को टिकट दिया। इस चुनाव में निर्दलीय और छोटे दलों की भूमिका को महत्वपूर्ण माना जा रहा था क्योंकि महा विकास आघाडी (MVA) अपने सभी छह उम्मीदवारों की जीत को लेकर चुनौती का सामना कर रहा था।
बता दें, विधान परिषद (Vidhan Parishad) के नौ सदस्यों का कार्यकाल सात जुलाई को समाप्त होने वाला है। वहीं, इस साल की शुरुआत में BJP के एक सदस्य के निधन के कारण 10वीं सीट पर चुनाव कराया गया। सत्ताधारी गठबंधन के सहयोगी दलों शिवसेना और NCP के दो-दो उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस का एक ही उम्मीदवार जीत सका। वहीं BJP के सभी 5 उम्मीदवार जीत गए। BJP की इस शानदार जीत के साथ महाराष्ट्र के विधान परिषद चुनाव के नतीजों (Maharashtra Vidhan Parishad Election Result) ने महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार को आगे की चुनावी रणनीति पर सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। क्यूंकि BJP ने राज्य सभा के चुनाव में भी महाराष्ट्र में अच्छा प्रदर्शन किया था।
किस पार्टी के कौन उम्मीदवार जीते
महाराष्ट्र विधान परिषद (Maharastra Vidhan Parishad) के 10 सीटों के लिए हुए चुनाव में BJP ने अपनी क्षमता से एक अधिक उम्मीदवार खड़े किए थे। BJP के पांचों उम्मीदवार प्रवीण दरेकर, राम शिंदे, उमा खापरे, श्रीकांत भारतीय और प्रसाद लाड ने चुनाव जीता। जिससे साफ़ पता चलता है कि वोटों की सेंधमारी हुई है। हालांकि शिवसेना भी अपने दोनों उम्मीदवारों सचिन अहीर एवं आमशा पाडवी को, तथा राकांपा अपने दोनों उम्मीदवारों एकनाथ खडसे और रामराजे निंबालकर को जिताने में सफल रही। कांग्रेस की पहली प्राथमिकता के उम्मीदवार चंद्रकांत हंडोरे अपनी ही पार्टी की दूसरी प्राथमिकता के उम्मीदवार अशोक भाई जगताप द्वारा उनके कोटे का वोट ले लिए जाने के कारण हार गए।
देवेंद्र फड़नवीस ने दिखाई फिर अपनी ताकत
राज्य सभा के बाद महाराष्ट्र के विधान परिषद चुनाव (Maharastra Vidhan Parishad Election ) में विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फड़नवीस (Devendra Fadnavis) एक बार फिर अपना दबदबा एवं रणनीतिक कौशल दिखाने में पूर्ण रूप से कामयाब रहे। संख्या बल के हिसाब से Congress प्रत्याशी को जीत के लिए सिर्फ 12 अतिरिक्त मतों की आवश्यकता थी। BJP को 22 अतिरिक्त मत चाहिए था। देवेंद्र फड़नवीस राज्यसभा चुनाव की तरह एक बार फिर कुछ छोटे दलों एवं निर्दलीय विधायकों को जोड़कर अतिरिक्त वोट जुटाने में सफल रहे। BJP को इस चुनाव में कुल 134 मत मिले, जबकि उसके विधायकों की संख्या सिर्फ 106 है और छह निर्दलीय विधायकों का समर्थन उसे प्राप्त है। MVA में होने के बावजूद BJP करिश्मा करने में विफल रही।