महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे के साथ सरकार बनाने के बाद बीजेपी (BJP) अपना एक नया दांव खेलने जा रहीं है , जिससे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को फिर से झटका लग सकता है। दरअसल बीजेपी (BJP) ने ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) से संपर्क किया है और मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे (Amit Thackeray) को मंत्रिमंडल में शामिल करने की पेशकश की है। इस कदम को रणनीतिक के रूप में बड़ा कदम माना जा सकता है।
बता दें कि अमित ठाकरे फिलहाल विधायक या MLC नहीं है। इसके बावजूद मंत्री बनाने का निर्णय शिवसेना में ठाकरे परिवार के प्रभाव को कम करने की एक और कोशिश के रूप में हो सकती है। शिवसेना ने बीते कुछ सालों में उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को एक युवा नेता के रूप में पेश करने की पूरी कोशिश की है और जिसके तहत उन्हें मंत्रिमंडल में भी शामिल किया गया था। इसी को देखते हुए अब महाराष्ट्र की राजनीति में आदित्य के प्रतिद्वंदी के रूप में अमित ठाकरे को भी बीजेपी सियासत में तैयार करना चाहती है। ताकि शिवसेना के प्रभाव और कद को पहले के मुक़ाबले और भी कम कर दिया जाएं।
राज ठाकरे ने प्रस्ताव ठुकराया
बीजेपी (BJP) के इस प्रस्ताव के बारे में एमएनएस (MNS) नेताओं का कहना है कि उन्हें ऐसे किसी भी प्रस्ताव की जानकारी नहीं है। दूसरी तरफ बीजेपी के नेता भी इस मामलेपर कुछ भी कहने से बचते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि यह भी दावा किया जा रहा है कि राज ठाकरे ने खुद इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया गया है। इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फडणवीस, राज ठाकरे से बुधवार को शिष्टाचार बैठक करने वाले थे। लेकिन बाद में यह बैठक कुछ कारणों के चलते स्थगित कर दी गई थी।
उद्धव पर निशाना
एक तरफजहां उद्धव ठाकरे पार्टी को बचाने की जद्दोजहद लगें हैं। वहीं दूसरी तरफ उनकी पार्टी के नेता एक-एक करके शिंदे गुट में शामिल होते जा रहे हैं। मंगलवार को शिवसेना की प्रवक्ता और पूर्व पार्षद शीतल म्हात्रे ने भी उद्धव ठाकरे को छोड़ शिंदे खेमा ज्वाइन कर लिया है। इस टूट के बाद भी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना पर जमकर निशाना साधा। यह भी कहा गया कि अब उद्धव ठाकरे का पार्टी पर कोई भी नियंत्रण नहीं रहा है। अगर अमित ठाकरे (Amit thackeray) महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बन जायेंगे तो उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे की खतरे की घंटी से कम नहीं होगा।