महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद अब ट्विटर पर उखाड़ दिया हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। इसमें संजय राउत को निशाना बनाया जा रहा है।
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के राज्यपाल के फ्लोर टेस्ट के आदेश पर रोक लगाने से इंकार करने के आदेश के कुछ मिनटों बाद ही उद्धव ने फेसबुक लाइव में अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी। उद्धव ठाकरे ने कहा कि ‘‘मैं विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहा हूं।’’ इस दौरान ठाकरे ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे सड़क पर प्रदर्शन करने ना उतरें।
सीएम पद छोड़ने का अफसोस नहीं- उद्धव
गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में ज्यादातर विधायकों ने बगावत की। बगावत का सामना कर रहे उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्हें अपना पद छोड़ने पर किसी बात का असफोस नहीं है। इसके अलावा शिवसेना अध्यक्ष की कमान संभाल रहे ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे बागी विधायकों को लौटने दें और उनके खिलाफ प्रदर्शन ना करें।
ट्विटर पर उखाड़ दिया हैशटैश ट्रेंड
अब ऐसे में ट्विटर पर हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। इसमें संजय राउत को निशाना बनाया जा रहा है। ट्विटर पर ट्रेंड हुए हैशटैश की वजह संजय राउत का एक पुराना वायरल बयान है, जिसमें ईडी की जांच पर राउत ने बीजेपी को घेरते हुए हमला बोला था। उन्होंने कहा था- मुझसे पंगा मत लेना, मैं बाला साहेब का शिवसैनिक हूं, मेरा क्या उखाड़ लोगे?
उद्धव ने लिए ये बड़े फैसले
वहीं उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा देने से पहले कई बड़े फैसले भी लिये। उद्धव सरकार ने औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर और उस्मानाबाद को धाराशीव करने का ऐलान किया। इसके अलावा कैबिनेट में जनभावना से जुड़े फैसले लिये। साथ ही नई मुबंई हवाई अड्डे को लोकनेता दी.बा. पाटील का नाम देने का फैसला किया।
उद्धव ने बागी विधायकों पर साधा निशाना
बता दें कि उद्धव ठाकरे ने अपने आखिरी बयान में बागी विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन पर संदेह था, उन्होंने ने ही साथ दिया और जिसको सब कुछ दिया उन्होंने वो बगावत कर रहे है। इसके साथ ही इस समय पर उद्धव के साथ खड़े रहने पर उन्होंने कांग्रेस-एनसीपी का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि मैं डरने वाला नहीं हूं, फिर से उड़ान भरूंगा, शिवसेना मुझसे कोई छीन नहीं सकता है।
कौन होगा अगला सीएम
हालांकि इन सबके बीच सियासी गलियारों में खबरें है कि 1 जुलाई को देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की शपथ ले सकते है। ऐसी खबरों के बीच आज बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में फाइनल फैसला लिया जाएगा। जिसके बाद आधिकारिक तौर पर सीएम पद की शपथ कौन लेगा ये साफ हो जाएगा।