महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे ने विधानसभा के फ्लोर टेस्ट में बहुमत हासिल कर ली है। उन्होंने 164 वोटों से बहुमत साबित किया है। जिसके बाद ये फिलहाल साफ हो गया है कि एकनाथ शिंदे सरकार को खतरा नहीं है।
बहुमत परीक्षण के दौरान शिंदे के समर्थन में 164 पड़े, जबकि विरोध में 99 वोट पड़े। महाराष्ट्र वोटिंग के दौरान हंगामें भी हुए। वोटिंग के समय अशोक चव्हाण समेत कांग्रेस के 5 विधायक हिस्सा नहीं ले सके।
जानकारी के मुताबिक, ये सभी विधायक तय समय के बाद पहुंचे थे। जिसके कारण उन्हें वोटिंग करने का मौका नहीं मिल सका। वहीं शिवसेना के महज 15 विधायकों ने ही पार्टी के व्हीप के आधार पर शिंदे सरकार के खिलाफ वोट डाला। वहीं 40 विधायकों ने शिंदे के समर्थन में वोट डाला।
बता दें कि विधानसभा में कुल 288 सीटें है। इनमें कुल 263 वोट पड़े। जिसमें से 25 वोट नहीं डाले गए है। वहीं वोट नहीं डालने वालों में से 3 विधायकों ने जान-बूझकर वोटिंग नहीं की।