Maharashtra Election Result live Updates: महाराष्ट्र में किसकी सरकार बनेगी इसकी भविष्यवाणी एग्जिट पोल में हो चुकी है लेकिन कई बार हमने एग्जिट पोल का भी ‘नीतीश कुमार’ होते देखा है. एग्जिट पोल्स कई बार पूरी तरह पलटे हैं और ग़लत साबित हुए हैं. महाराष्ट्र में ज्यादातर एग्जिट पोल में महायुति की जीत की भविष्यवाणी की गई है. हालांकि, एग्जिट पोल के नतीजे सही होंगे या नहीं, 23 नवंबर को यह साफ हो जाएगा. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती होगी. महाराष्ट्र और झारखंड के साथ ही उपचुनाव के नतीजे भी आएंगे.
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के 288 सीटों पर चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में संपन्न हुए थे. महाराष्ट्र में मुकाबला सत्ताधारी महायुति और विपक्षी एमवीए गठबंधन के बीच है. महायुति गठबंधन में भाजपा ने 149 सीटों पर, शिवसेना (शिंदे) 81 सीटों पर और अजित पवार की एनसीपी 59 सीटों पर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं. जबकि, महाविकास अघाड़ी (MVA) में कांग्रेस 101, शिवसेना (UBT) 95 और एनसीपी (SP) 86 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. यहाँ जानिए Maharashtra Election Result से जुड़े पल-पल के अपडेट्स….
यहाँ पढ़ें: Jharkhand Election Results live updates: झारखंड में बदलेगा मिजाज या हेमंत सोरेन मार ले जाएँगे बाज़ी?
Maharashtra Election Result 2024 live Updates
लाइव अपडेट्स
- राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने महाराष्ट्र में जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि “कांग्रेस और इंडिया गठबंधन मुंबई में पूरी तरह से तैयार है. हम कल वहां पहुंचेंगे और वहां रुकेंगे. वोटों की गिनती के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं. अब देखते हैं क्या होता है.” उन्होंने कहा कि कल पूरी संभावना है कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए हलचल तेज है. हार-जीत से पहले ही राजनीतिक पार्टियों को अपने विधायकों को लेकर डर का माहौल है. इसलिए महाविकास आघाड़ी के नेताओ ने अपने उम्मीदवारों के लिए अभी से महाराष्ट्र के बाहर के होटल में रहने की तैयारी कर ली है.
- कुल 288 मतगणना पर्यवेक्षक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की निगरानी करेंगे, जबकि नांदेड़ (उपचुनाव) में मतगणना की निगरानी के लिए दो पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है.
- एग्जिट पोल के नतीजों पर उद्धव वाली शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में एमवीए की सरकार बनेगी. हमारे पास 160 सीटें मिल रही हैं. महाराष्ट्र बड़ा राज्य है. एमवीए के सभी विधायकों को जीत के बाद मुम्बई आएंगे. उनके ठहरने के लिए यहाँ व्यवस्था की जा रही है.
- महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से पहले एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. क्या महायुति को राज ठाकरे की मनसे का सपोर्ट मिलेगा? यह सवाल इसलिए क्योंकि नतीजों से पहले ही सियासी हलचल दिख रही है. मनसे नेता बाला नांदगांवकर बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस से मिलने आज उनके बंगले पर गए थे. इसके बाद कयासों का बाजार गर्म है. बहुमत न आने की स्थिति में यह संभावना हो सकती है.
- महाराष्ट्र चुनावी नतीजों से पहले ही महायुति से लेकर महाविकास अघाड़ी अलर्ट मोड पर है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पार्टी प्रवक्ताओं की एक अहम बैठक बुलाई, जिसमे शिवसेना के प्रवक्ताओं ने भी हिस्सा लिया था.
- शिवसेना नेता मिलिंद देवड़ा ने एग्जिट पोल पर कहा, “हमने लोकसभा की गलतियों से सीखा है. भाजपा के नेतृत्व वाला सत्तारूढ़ गठबंधन महाराष्ट्र में शानदार जीत दर्ज करेगा.”
- मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने दावा किया है कि महाराष्ट्र और झारखंड में बीजेपी गठबंधन को एग्जिट पोल के अनुमान से कहीं ज्यादा सीटें मिलेंगी.