Maharashtra-Jharkhand Chunav result: महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव और उसके साथ हुए उपचुनावों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। मतगणना के शुरुआती रुझानों ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है। महायुति गठबंधन (Mahayuti Gathbandhan), जिसमें भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) शामिल हैं, बहुमत का आंकड़ा पार करता दिख रहा है। इसके विपरीत महा विकास अघाड़ी (एमवीए) में निराशा का माहौल है।
और पढ़ें: Maharashtra Election Results live updates: महायुति को 228 सीटों पर बढ़त, बंपर जीत की ओर बढ़ी बीजेपी
शिवसेना: पुराने गढ़ों में नई चुनौतियां- Maharashtra-Jharkhand Chunav result
शिवसेना के शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट के बीच इस चुनाव में मुकाबला काफी दिलचस्प रहा। शिंदे गुट ने न सिर्फ अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई, बल्कि मुंबई के मुंबादेवी जैसे इलाकों में अपने उम्मीदवार भी उतारे। शिंदे गुट की शायना एनसी ने सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए कहा कि वह अपने क्षेत्र की समस्याओं जैसे क्लस्टर विकास और महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देंगी।
इस बीच, यह चुनाव उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई साबित हुआ। कोलाबा विधानसभा सीट से भाजपा के राहुल नार्वेकर ने महायुति की जीत का दावा करते हुए कहा, “इस बार जनादेश महायुति के पक्ष में होगा।”
एनसीपी: बारामती में बड़ा मुकाबला
लंबे समय से एनसीपी का गढ़ रही बारामती सीट (Baramati Seat Election) इस बार भी चर्चा का केंद्र बनी। यहां से डिप्टी सीएम अजित पवार ने 15,382 वोटों की बढ़त हासिल की है। उनके समर्थकों ने पटाखे फोड़कर और मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक, एनसीपी (अजित पवार गुट) ने कुल 37 सीटों पर बढ़त हासिल की है। पवार परिवार की प्रतिष्ठा और एनसीपी के अंदरूनी कलह के बीच इसे बड़ी जीत माना जा रहा है।
महायुति: बहुमत के साथ वापसी
महायुति गठबंधन ने 211 सीटों पर बढ़त हासिल की है, जिसमें बीजेपी को 118, शिवसेना (शिंदे गुट) को 56 और एनसीपी (अजित पवार गुट) को 37 सीटों पर बढ़त मिली है। इस जीत के साथ ही महायुति ने राज्य में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के घर पर लड्डू बांटे जा रहे हैं और पार्टी दफ्तरों में जश्न का माहौल है।
बीजेपी मुख्यालय में जलेबी और मिठाइयां बननी शुरू हो गई हैं, जो महायुति की जीत की तैयारियों को दर्शाता है। दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में भी इसी तरह के जश्न का आयोजन किया गया है।
सिद्धिविनायक में नेताओं का जमावड़ा
चुनाव नतीजों के बीच महाराष्ट्र के कई बड़े नेता आशीर्वाद लेने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे। अंधेरी ईस्ट से शिवसेना उम्मीदवार मुरजी पटेल और डिंडोशी सीट से संजय निरुपम ने भी भगवान गणेश के दर्शन किए। संजय निरुपम ने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि उनके आशीर्वाद से मैं चुनाव जीतूंगा और महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनेगी।”
भाजपा और शिवसेना कार्यकर्ताओं में उत्साह
महायुति की बढ़त के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर जश्न मना रहे हैं। जगह-जगह मिठाइयां बांटी जा रही हैं और पटाखे फोड़े जा रहे हैं।
#WATCH | Sweets have been brought to the Mumbai BJP office as Mahayuti crosses the majority mark of 145 in Maharashtra pic.twitter.com/XgtlLlG2nE
— ANI (@ANI) November 23, 2024
यह जनादेश क्या कहता है?
महाराष्ट्र में इस चुनाव (Maharashtra Chunav result 2024) का जनादेश बताता है कि जनता ने महायुति के विकास कार्यों और नीतियों पर भरोसा जताया है। शिवसेना और एनसीपी के अलग होने के बाद यह पहला चुनाव है और इसके नतीजे दोनों पार्टियों की भविष्य की दिशा तय करेंगे। महायुति की जीत ने साफ कर दिया है कि महाराष्ट्र की जनता ने गठबंधन सरकार को एक और मौका देने का मन बना लिया है।
और पढ़ें:Jharkhand Election Results live updates: झारखंड में बदलेगा मिजाज या हेमंत सोरेन मार ले जाएँगे बाज़ी?