Lok Sabha Election result 2024 live updates: BJP को बहुमत नहीं, केंद्र में 10 साल बाद फिर ‘खिचड़ी’ सरकार!

Lok Sabha Election result 2024 live updates
Source- Google

Lok Sabha result live 2024 – लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज यानी 4 जून निर्णायक दिन है. लोकसभा चुनाव 2024 में कौन मारेगा बाज़ी, क्या भाजपा लगा पाएगी जीत का हैट्रिक ? क्या विपक्षी पार्टियाँ रोक पायेंगी NDA का विजयरथ? क्या इंडिया गठबंधन करेगा सरप्राइज? क्या पीएम नरेंद्र मोदी, पंडित जवाहर लाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर पाएंगे? आज इन सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे. लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आज 4 जून, 2024 की सुबह 8 बजे से आने शुरू हो गये हैं. NDA बहुमत के पार निकल गई है, वहीं इंडिया ब्लॉक की ओर से इन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है.

Lok Sabha Election Result 2024 Live updates

लाइव अप्डेट्स

  • कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बसवराज बोम्मई हावेरी सीट से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने 7,05,538 वोट हासिल किए और 43,513 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
  • लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ने वाली बहुजन समाज पार्टी यूपी में सबसे बुरी चुनावी हार का सामना कर रही है. उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर मायावती के नेतृत्व वाली बसपा पीछे चल रही है.
  • लोकसभा चुनाव में NDA ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि पिछली बार सीटों की संख्या घटते दिख रही है. NDA अब तक 292 सीटों पर आगे है. इस बीच, दिल्ली में आज शाम पार्टी मुख्यालय में भाजपा जीत का जश्न मनाने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ शाम 7 बजे बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
  • लोकसभा चुनाव के रुझान आने के बाद विपक्ष एक्टिव मोड में आ गया है. शरद पवार ने कहा, मैंने खड़गे (कांग्रेस अध्यक्ष) और सीताराम येचुरी से बात की. यूपी के रुझानों से पता चलता है कि चीजें बदल गई हैं. शाम को इंडिया गठबंधन की बैठक होगी. जल्द एमवीए की बैठक के लिए दिल्ली जाएंगे.
  • अमेठी में कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. बीजेपी की स्मृति ईरानी 95962 वोटों के लंबे अंतर से पिछड़ गई हैं. किशोरी को अब तक 335943 वोट, स्मृति को 239981 वोट मिले हैं.<

  • इंडिया ब्लॉक के जबरदस्त प्रदर्शन के बाद गठबंधन के नेता भी सक्रिय हो गए हैं. खबर है कि महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव गुट) और शरद पवार गुट सक्रिय हो गया है.

Lok sabha Election Result: एनडीए में किस पार्टी को कितनी सीटों पर बढ़त…

  • बीजेपी- 237
    TDP- 16
    JDU- 14
    LJPRV- 5
    SHS- 5
    JDS- 2
    JSP- 2
    RLD- 2
    AGP- 1
    AJSUP- 1
    HAM (S)- 1
    NCP- 1
    PMK- 1
    UPPL- 1

Lok sabha Election Result: ‘इंडिया’ में किस पार्टी को कितनी सीटों पर बढ़त…

  • कांग्रेस- 97
    सपा- 35
    टीएमसी- 32
    डीएमके 21
    उद्धव गुट- 11
    शरद गुट- 8
    CPM- 5
    RJD- 5
    AAP- 3
    CPI- 3
    IUML-  3
    VCK- 2
    CPI (ML)- 2
    JKNC-  2
    JMM- 2
    RSP- 1
    BADVP- 1
    KC- 1
    MDMK- 1
    RLTP- 1
  • पश्चिम बंगाल में टीएमसी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. टीएमसी 31 सीटों पर आगे चल रही है. यहां बीजेपी 10 सीटों पर बढ़त बनाए है.
  • अमेठी में कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा बढ़त बनाए हुए हैं. बीजेपी की स्मृति ईरानी 62 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रही हैं.
  • छिंदवाड़ा में बीजेपी के विवेक बंटी साहू की निर्णायक बढ़त के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यालय छोड़ दिया और छिंदवाड़ा से हार स्वीकार कर ली है.
  • वाराणसी में 15वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के नरेंद्र मोदी को 343419 वोट मिले. कांग्रेस के अजय राय को 249744 वोट मिले. दिल्ली की सातों सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार बढ़त बनाए हैं. खूंटी मं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पीछे चल रहे हैं. महुआ मैत्रा चौथे राउंड की गिनती के बाद 65000 से आगे हैं.
  • बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आगे हो गए हैं. भाजपा के गिरिराज सिंह को 236862, सीपीआई के अवधेश कुमार राय को 226172 वोट मिले हैं. गिरिराज 10690 वोट से आगे हैं.
  • लोकसभा चुनाव में शुरुआती रुझान में एनडीए ने बहुमत हासिल कर लिया है. देश में कुल 543 सीटें हैं. बहुमत के लिए 273 सीटें चाहिए. एनडीए ने अब तक कुल 297 सीटों पर बढ़त बना ली है. इंडिया ब्लॉक 227 सीटों पर बढ़त बनाए है. अन्य 19 सीटों पर आगे हैं.
  • कुशीनगर सीट से चुनाव लड़ रहे स्वामी प्रसाद मौर्य चौथे नंबर पर चल रहे हैं. उन्हें सिर्फ 8,580 वोट मिले हैं. इस सीट पर बीजेपी के विजय कुमार दुबे करीब 20 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सैंथवार दूसरे नंबर पर हैं, जबकि बीएसपी के शुभ नारायण चौहान तीसरे नंबर पर हैं.
  • उत्तर प्रदेश में इस बार सपा-कांग्रेस गठबंधन जोरदार वापसी करते हुए दिखाई दे रहा है. समाजवादी पार्टी जहां 36 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस आठ सीटों पर आगे हैं. जबकि बीजेपी 36 सीटों पर आगे है. वहीं एनडीए में शामिल आरएलडी दोनों सीटों पर जीतती दिखाई दे रही है.
  • फतेहपुर सीट पर साध्वी निरंजन ज्योति पिछड़ गई हैं. सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल 1400 वोटों से आगे चल रहे हैं.
  • कोयंबटूर में गणपति राजकुमार को अब तक 53,580 वोट मिले. बीजेपी के अन्नामलाई को 41,167 और सिंगाई रामचन्द्रन को 23,396 वोट मिले. कृष्णानगर में महुआ मोइत्रा ने 35 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बना ली है. एनडीए ने 297 सीटों पर बढ़त बना ली है. इंडिया ब्लॉक को 228 सीटों पर आगे है.
  • एनडीए को 296, इंडिया ब्लॉक को 228 सीटों पर बढ़त है. गुड़गांव में कांग्रेस के राज बब्बर की लीड बढ़ कर 33 हज़ार हो गई है. राज बब्बर को 1 लाख से 89 हज़ार ज्यादा वोट मिल चुके हैं. राव इंद्रजीत को 1 लाख 56 हज़ार 221 वोट मिले हैं. पंजाब में आम आदमी पार्टी को बढ़त है. होशियारपुर, आनंदपुर साहिब और संगरूर में AAP आगे है. जालोर से कांग्रेस के वैभव गहलोत 97486 वोटों से पीछे हैं. बारामती लोकसभा सीट पर छठे राउंड तक सुप्रिया सुले ने 26094 की बढ़त बना रखी है. सुले को अब तक 195210 वोट और सुनेत्रा को 169351 वोट मिले हैं.
  • बाड़मेर सीट पर कांग्रेस आगे है. निर्दलीय रवींद्र भाटी पीछे हैं. वायनाड में राहुल गांधी 138618 वोटों से आगे. आजमगढ़ सीट पर समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव 31,665 वोट से आगे. धर्मेंद्र यादव को 61583 वोट मिले. बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ को 29918 वोट मिले. गांधीनगर से अमित शाह की लीड 5 लाख से ज्यादा हो गई है. फैजाबाद में समाजवादी पार्टी आगे. बिहार में जदयू 14 सीटों पर आगे. भाजपा 11 सीटों पर आगे है. राजद और चिराग पासवान की पार्टी 5-5 सीटों पर आगे है. अनंतनाग-राजौरी में जेकेएनसी के मियां अल्ताफ अहमद आगे हैं. महबूबा मुफ्ती पीछे चल रही हैं.
  • केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से बीजेपी के राजीव चन्द्रशेखर 4900 वोटों से आगे हैं. कांग्रेस के शशि थरूर पिछड़ गए हैं. कर्नाटक में बीजेपी 17 सीटों पर आगे चल रही है.एनडीए 290 सीटों पर आगे चल रही है. इंडिया ब्लॉक 227 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अन्य 20 सीटों पर आगे हैं. कुल 543 सीटों के रुझान आ गए हैं.
  • महाराष्ट्र में इंडिया गुट बढ़त बनाए हुए है और 26 सीटों पर आगे चल रहा है. एनडीए या महायुति गठबंधन 21 सीटों पर आगे है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल में एनडीए को 30 सीटें और इंडिया को 18 सीटें मिलने की उम्मीद है. अब तक देश भर में एनडीए 291 सीटों पर आगे चल रहा है. इंडिया ब्लॉक 231 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अन्य 21 सीटों पर आगे हैं. कुल 543 सीटों के रुझान आ गए हैं.
  • केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा से 10 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रही हैं.
  • शुरुआती रुझानों में गाजीपुर लोकसभा सीट से मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी आगे हैं. वहीं सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद पहले राउंड की काउंटिंग के बाद आगे हैं.
  • उत्तर प्रदेश की मेरठ सीट से अरुण गोविल पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार सुनीता वर्मा आगे चल रही हैं. नगीना सीट से निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रशेखर आगे चल रहे हैं. जबकि बीजेपी प्रत्याशी ओम कुमार, सपा प्रत्याशी मनोज कुमार पीछे चल रहे हैं.
  • मैनपुरी सीटे सपा प्रत्याशी डिंपल यादव 11 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. इस सीट पर बीजेपी की ओर से जयवीर ठाकुर मैदान में हैं.
  • गांधीनगर में बीजेपी के अमित शाह 35 हजार वोटों से आगे. गया सीट से जीतनराम मांझी आगे हैं. मंडी में कंगना रनौत आगे हैं. जालंधर सीट से कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी आगे. पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद आगे हैं. कुल 371 सीटों के रुझान आ गए हैं. बीजेपी 225 सीटों पर आगे है. इंडिया ब्लॉक 135 सीटों पर आगे है.
  • रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए बहुमत के करीब पहुंच गया है. इस समय एनडीए 260 सीटों पर आगे चल रहा है. इंडिया ब्लॉक 164 सीटों पर आगे है. अन्य 17 सीटों पर आगे हैं.
  • वाराणसी में पोस्टल बैलेट की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी आगे हैं. पूर्णिया सीट से पप्पू यादव आगे चल रहे हैं. गोरखपुर शहर विधानसभा में पहले रुझान में बीजेपी के रवि किशन आगे चल रहे हैं. फतेहपुर में पोस्टल बैलेट में बीजेपी से साध्वी निरंजन ज्योति आगे चल रही हैं. सपा प्रत्यासी नरेश उत्तम पटेल पीछे. इस वक्त एनडीए की डबल सेंचुरी हो गई है. 201 सीट पार हो गया है. इंडिया ब्लॉक 113 सीटों पर आगे है. दिल्ली की नॉर्थ ईस्ट सीट से बीजेपी के मनोज तिवारी आगे हैं.
  • करनाल सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर पीछे चल रहे हैं. शुरुआती रुझान में एनडीए 100 के पार हो गया है. इंडिया ब्लॉक 61 सीटों पर आगे हैं. अन्य 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
  • तिरुवनंतपुरम सीट पर शशि थरूर पिछड़ गए हैं. बीजेपी के राजीव चन्द्रशेखर 23 वोटों से आगे हैं. रायबरेली में पोस्टल बैलेट की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी आगे हैं. गांधीनगर सीट से अमित शाह आगे. अजमेर लोक सभा से बीजेपी के भगीरथ आगे. इस समय एनडीए 150 पार हो गया है. इंडिया ब्लॉक 158 सीटों पर आगे है. इंडिया ब्लॉक 91 सीटों पर आगे है.
  • रुझान में अमृतसर सीट से भाजपा के उम्मीदवार तरनजीत संधू आगे हैं. तमिलनाडु की तूतीकोरिन सीट से डीएमके की कनिमोझी आगे चल रही हैं. गुना में BJP के ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे हैं. पूर्वोत्तर में शुरुआती रुझानों के अनुसार, एसकेएम उम्मीदवार इंद्र हैंग सुब्बा सिक्किम में आगे चल रहे हैं. एनडीए इस वक्त 122 सीटों पर आगे है. इंडिया ब्लॉक 75 सीटों पर बढ़त बनाए है. अन्य 9 सीटों पर आगे हैं.
  • लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आज आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनाव-उपचुनाव के नतीजे भी आने हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
  • देश की 543 सीटों के आज नतीजे घोषित किए जाएंगे. देश में 1,224 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. यहां काउंटिंग होगी. मतगणना प्रक्रिया में करीब 22 लाख अधिकारी शामिल हैं.
  • चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि 7 राज्यों में अर्ध सैनिक बलों की टुकड़ियां तैनात रहेंगी. सभी अर्द्ध सैनिक बलों के DG ने CAPF की तैनाती को आगे तक बढ़ाया. पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में 19 जून तक CAPF की तैनाती बढ़ाई गई है. चुनाव आयोग ने ऐसी आशंका जताई थी कि मतगणना के दौरान या इसके बाद हिंसा हो सकती है. 7 राज्यों में पैरामिलिट्री की तैनाती अभी जारी रहेगी. ऐसा पहली बार है, जब आचार संहिता के हटने के बाद चुनाव आयोग ने 7 राज्यों में सुरक्षा बलों की तैनाती बरकरार रखी है.
  • दिल्ली में बीजेपी दफ्तर के बाद केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. इसमें दफ्तर में पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए छोले-भूटरे तैयार किए जा रहे हैं. नतीजों को लेकर पार्टी दफ्तर में खास तैयारी है.
  • छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ बीजेपी ने रायपुर में जश्न की तैयारी कर ली है और 201 किलोग्राम लड्डू तैयार हो गए हैं. बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष ललित जय सिंह ने कहा, हमने 201 किलो लड्डू बांटने का लक्ष्य रखा है. हमने 11 तरह के लड्डुओं का ऑर्डर दिया है. हम दोपहर से रात 11 बजे तक लड्डू बांटेंगे. सिंह ने कहा, बेसन, आटा, नारियल, चॉकलेट, बूंदी से बने लड्डू हैं. पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी की लहर है. पीएम मोदी ने 400 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. हमें उम्मीद है कि बीजेपी 400 से अधिक सीटें जीतेंगे और भारी बहुमत से जीतेंगे.
  • देश की 543 सीटों के आज नतीजे घोषित किए जाएंगे. देश में 1,224 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. यहां काउंटिंग होगी. मतगणना प्रक्रिया में करीब 22 लाख अधिकारी शामिल हैं. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. रुझान सुबह 11 बजे से आने लगेंगे.
  • कांग्रेस सांसद और चंडीगढ़ से पार्टी उम्मीदवार मनीष तिवारी ने कहा, आज मंगलवार है. हनुमान जी का दिन है. लोगों ने अपनी राय जाहिर कर दी है. राय ईवीएम में बंद हैं. ईवीएम खुलेंगी और राय सामने आ जाएगी. जनता का फैसला जो भी हो होगा, इसे सभी को सम्मानपूर्वक स्वीकार करना चाहिए.
  • काउंटिंग से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, हमको मिलकर लानी है सच की, एक आज़ादी हम सबके हक की. सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें और पूरी तरह चौकन्ने रहें. जनता को जितना वोट देने का अधिकार है, उतना ही अपने वोट की रक्षा का भी. आशा है चुनाव आयोग निष्पक्षता की अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ायेगा और किसी भी प्रकार की धांधली की आशंका को निर्मूल करते हुए जनता के मन में अपने सम्मान को निरंतर रखेगा. आज के दिन का ‘पंच परमेश्वर’ वही है. लोकतंत्र ज़िंदाबाद!

  • 2014 की तरह ही 2019 में भी मोदी लहर थी. साल 2019 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने 543 में से 353 सीटें जीतकर केंद्र में लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल की. इनमें से भाजपा ने अकेले 303 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि 2014 के चुनाव में भाजपा के खाते में 282 सीटें आई थीं. दूसरी ओर साल 2019 में कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूपीए केवल 91 सीटें जीतने में कामयाब हो पाया था.
  • दिल्ली समेत देश के कुल 22 राज्यों में एक ही चरण में वोटिंग हुई. महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर में पांच चरणों में वोटिंग हुई, जबकि उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में सभी सात चरणों में मतदान हुए. कर्नाटक, राजस्थान, त्रिपुरा और मणिपुर में दो चरणों में मतदान हुए. जबकि छत्तीसगढ़ और असम में तीन चरणों में और ओडिशा, मध्य प्रदेश और झारखंड में चार चरणों में वोटिंग हुई.
  • देश में इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने वालों में से 2,572 उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि 1,643 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. चुनाव सुधारों के लिए काम करने वाले गैर लाभकारी संगठन ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (ADR) और नेशनल इलेक्शन वाच द्वारा किए गए विश्लेषण से उम्मीदवारों के बारे में यह जानकारी सामने आई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here