बिहार के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prsad Yadav) अपनी मंझी हुई राजनीति समझ के साथ-साथ अपने कॉमेडी वाले अंदाज़ के लिए भी बिहार समेत पूरे देश में जाने जाते हैं। लालू यादव के बोलने के अंदाज़ ने पूरे देश में एक अलग ही पहचान बनाई है। लालू यादव जब अपने राजनीति विरोधी पर भी हमला बोलते हैं। तब भी उनका कॉमेडी अंदाज़ देखने लायक होता है। आज हम लालू यादव (Lalu Yadav) के उन बयानों के बारे में बताएंगे, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी।
1. एक बार लालू यादव (Lalu Yadav) ने संसद में अपने आप को इंग्लिश में इंट्रोडूस कराते हुए जब कहते हैं – I WILL TRIED TO MY SELF IN ENGLISH HERE, और अपने किए गए कामों का उल्लेख करते हैं। लालू के इस अंदाज़ को देख कर संसद में सभी नेता जोर-जोर से हसने लगते हैं। लेकिन लालू यादव तो लालू यादव हैं, उन्हें क्या फर्क पड़ता है ,कि कौन उनपर हंस रहा है?
2 . लालू यादव का संसद में गाया हुआ गाना – तुम अगर मुझको न चाहो तो कोई बात नहीं तुम किसी और को चाहोगे तो मुश्किल होगी,आज भी लोगों के चेहरे पर हंसी ला देता है।
3 . लालू यादव ने एक बार चुनावी भाषण में बोला था कि ”हम बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों की तरह मुलायम और चिकनी बनाएंगे”। जिसको सुनकर लोग काफी हंसे थे। हालांकि लालू यादव के इस बयान पर काफी विवाद भी हुआ था।
4 . लालू यादव ने एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जबरदस्त एक्टिंग कर लोगों को खूब ठहाके लगवाएं थे। लालू ने कहा था- भाइयों बहनों बिजली मिली, बिजली आई, अरे मोदी जी ठीक से बोलो वरना नस फट जायेगा।
5 . लालू यादव ने एक बार अपने चुनावी भाषण में बोला था कि विरोधी कहते हैं – यादवों को फोड़ो, यादवों को फोड़ों, यादव को बेवकूफ समझता है सब, जब यादव लोगों को जब भैंस नहीं पटक सकीं तो ई नरेंद्र मोदी पटक देगा।
6 . लालू यादव ने एक बार भारत की दिवंगत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर शायरी करते हुए संसद में कहा था। मोहब्बत में तुम्हे आंसू बहाना नहीं आता , बनारस में रहकर पान खाने नहीं आता। इसका बड़ी बेवकी से जवाब देते हुए लालू यादव को भी एक शायरी के माध्यम से ही जवाब देते हुए कहा- ”आपको गांठें खोलना नहीं आता, मश्करी के अलावा कुछ बोलना नहीं आता”। इन दोनों नेताओं की इस नोंक-झोक पर संसद में खूब हंसी ठहाके लगें थे। बता दें , लालू यादव सुषमा स्वराज को बहन मानते थे।
7 . लालू यादव ने एक बार संसद में बोला था – ”मन में मैला दिल है काला ओ ओ ओ , दुनिया में आएं है तो कुछ काम करिए जनता के पैसे से जलपान करिए”। लालू के इस अंदाज़ पर भी लोगों को खूब हंसी आई थी।
8 . लालू यादव ने एक बार मीडिया को घेरते हुए मजाकिया अंदाज़ में कहा था कि सब न्यूज़ तो हम ही लोग देते हैं, सब न्यूज़ तो हम ही लोग देते हैं। We are creator of news और हम ही लोग को गाली दिलवाता है, सब। लालू यादव ने मीडिया को ये भी कहा था कि मीडिया के लोग देखिए भाई ये देश रहेगा , संस्थान रहेगी तभी आपका भी रेडियो चलेगा।
9 . लालू यादव ने एक बार अपने धुर विरोधी नीतीश कुमार के पलटने पर एक बिहारी कहावत कहीं थी – एगो छोड़ि बुलकी जेने देखे दही चुरा ओने जाके हुर्की। लालू के इस कहावत को बोलने के अंदाज़ ने लोगों को बेहद पसंद आया था।
10 . लालू यादव (Lalu Yadav) ने एक बार कहा था, ” जब मैंने अडवाणी जी को गिरफ्तार कराया , तब मैंने उन्हें मैंने Due respect उन्हें कलकत्ता के गेस्ट हाउस में रखा और हेलिकॉप्टर से भेजवाएं। टेलीफोन से बात करते रहें कि सर कोई दिक्क्त होगा तो हमको बताइयेगा।