किसान आंदोलन को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। किसानों का आंदोलन किसी का किसी वजह से सुर्खियों में बना ही रहता है। अभी बीते दिनों उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की कुचलने की बड़ी घटना घटी थी, जिस पर बवाल पूरे देश में देखने को मिला। बीजेपी इस मामले में बुरी तरह से घिरी। लखीमपुर कांड पर हंगामा अब तक पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ था कि इस बीच पंजाब में ऐसी ही एक और घटना घट गई। लेकिन इस बार इसके आरोप बीजेपी नहीं, बल्कि किसानों के समर्थन में खड़े रहने वाली पार्टी शिरोमणि अकाली दल पर लग रहे हैं।
हरसिमरत के काफिले को किसानों ने रोका
पंजाब में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसलिए वहां का माहौल चुनावी होता जा रहा है। पार्टियां भी चुनाव को लेकर कमर कस चुकी हैं। इस दौरान ही बीते दिन पूर्व हरसिमरत कौर बादल पंजाब के फिरोजपुर पहुंची, तो वहां उन्हें किसानों का सामना करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक किसानों ने हरसिमरत के काफिले को रोक दिया और इस दौरान काफी बवाल मच गया।
किसानों पर हमला करने के लगाए आरोप
दरअसल, किसान ये आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें कुचलने की कोशिश की गई। तो वहीं हरसिमरत का कहना है कि किसानों ने उनकी गाड़ियों पर हमला किया। शिरोमणि अकाली दल की तरफ से इस घटना का एक वीडियो भी जारी किया गया। वीडियो में देखने मिल रहा है कि दो प्रदर्शनकारी काफिले में मौजूद एक गाड़ी के बोनट पर बैठे हुए हैं। जिसमें में एक प्रदर्शनकारी कथित तौर पर गाड़ी से नीचे गिर जाते हैं और उन्हें चोट लगती है। घटना से जुड़ी एक और कथित वीडियो में प्रदर्शनकारी SUV पर डंडे से हमला करते नजर आ रहे हैं।
किसानों ने घटना को लेकर क्या कहा?
वहीं इस पूरे मामले को लेकर किसानों का कहना है कि अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने हवा में कुछ राउंड फायरिंग की, जिसके चलते उन्होंने काफिले को रोका। यही नहीं आरोप ये भी लगाए गए हैं कि युवा अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने कुछ किसानों को बेरहमी से पीटा।
घटना को लेकर भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष बूटा सिंह ने इसे लखीमपुर जैसे घटना बताया। उन्होंने कहा कि अकाली दल के गुड़ों ने किसानों को कुचलने की कोशिश की। वो बोले कि इस घटना के चलते हमारे कई कार्यकर्ता घायल हुए। हम सिर्फ हरसिमरत से ये सवाल पूछना चाह रहे थे।
खबरों के मुताबिक किसानों के प्रदर्शन के दौरान हरसिमरत की गाड़ी पहले ही आगे बढ़ गई थी। फिर किसानों ने अकाली दल के नेता जोगिंदर जिंदू के वाहन को रोकने की कोशिश की और इसी दौरान दो लोग कार की बोनट पर बैठ गए। आरोपों के मुताबिक तब जोगिंदर जिंदू ने अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार में आगे बढ़ाया और वो ठोकर मारते हुए आगे निकल गए। जिस दौरान बोनट पर बैठा एक प्रदर्शनकारी किसान नीचे गिर गया। उसे टक्कर लगी और पसलियां टूट गई। हरसिमरत कौर का इस पर कहना है कि किसान के वेश में कांग्रेस के गुंडे आए थे, जिन्होंने वरिष्ठ अकाली दल के नेताओं पर हमला किया और गोलीबारी की।