लोकसभा चुनाव 2024 के सभी सात चरणों में मतदान पूरा होने के बाद इसके नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। सभी एग्जिट पोल में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनती दिखाई गई है। एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी गठबंधन को 300 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, कुछ एग्जिट पोल में NDA को 400 से ज्यादा सीटें मिलने की संभावना भी जताई गई है। ऐसे में अगर नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटते हैं तो वह इतिहास रच देंगे। साथ ही तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीतकर पीएम मोदी एक ऐसा रिकॉर्ड तोड़ देंगे जो आज से पहले किसी प्रधानमंत्री ने नहीं तोड़ा है।
और पढ़ें: Lok Sabha Election result 2024 live updates: बहुमत के पार NDA, INDIA ब्लॉक से मिल रही है तगड़ी टक्कर
नेहरू की बराबरी में नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने साल 2014 और 2019 में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई। 2014 में बीजेपी को अकेले 280 से ज़्यादा सीटें मिली थीं, जो बहुमत के आंकड़े से ज़्यादा थी। वहीं, 2019 में बीजेपी ने अपनी सीटों में इज़ाफा किया और अकेले बीजेपी के खाते में 300 से ज़्यादा सीटें आईं। हालांकि, एग्जिट पोल ने बीजेपी को तीसरी बार पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना जताई है। अगर एग्जिट पोल नतीजों में तब्दील होते हैं तो बीजेपी को लगातार तीन बार पूर्ण बहुमत मिलने का नया रिकॉर्ड कायम होगा।
एग्जिट पोल के मुताबिक नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने का रिकॉर्ड बनाएंगे। इससे पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू ही ऐसे प्रधानमंत्री थे जो लगातार तीन बार प्रधानमंत्री चुने गए थे। अगर एग्जिट पोल के दावे नतीजों में बदलते हैं तो नरेंद्र मोदी ऐसा करने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री बन जाएंगे, जो लगातार चुनकर पीएम बनेंगे।
400 पार का सच
लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले भाजपा ने नारा दिया है “अब की बार 400 पार।” हालांकि, अधिकांश एग्जिट पोल का अनुमान है कि एनडीए 300 से 350 सीटें जीतेगा, जबकि मुट्ठी भर एग्जिट पोल का अनुमान है कि एनडीए 400 सीटें जीतेगा। देश के 70 साल के चुनावी इतिहास पर नजर डालें तो 400 का आंकड़ा सिर्फ एक बार ही पार हुआ है। इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने सिर्फ एक बार 414 सीटें जीती थीं। इससे पहले या बाद में किसी भी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में यह उपलब्धि हासिल नहीं की है।
वाराणसी में जीत की हैट्रिक!
प्रधानमंत्री मोदी लगातार तीसरे चुनाव में उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़े। अगर वे यहां से जीतते हैं तो उनका नाम पंडित नेहरू और अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ जाएगा। पंडित नेहरू 1952, 1957 और 1962 में उत्तर प्रदेश की फूलपुर सीट से लोकसभा के लिए चुने गए थे। अटल बिहारी वाजपेयी लगातार पांच बार लखनऊ से लोकसभा के लिए चुने गए और तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे।