देश में हर कोई इस समय लोकसभा चुनाव के नतीजे जानने को उत्सुक है। हालांकि एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री मोदी की वापसी को लेकर दावे किए जा रहे हैं। अगर इस बार बीजेपी जीतती है तो पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। ऐसे में उनकी उम्र को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, पीएम मोदी इस समय 73 साल के हैं और अगले साल सितंबर में वह 75 साल के हो जाएंगे। ऐसे में पीएम मोदी शपथ लेने के 1 साल के अंदर ही इस्तीफा दे सकते हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं कि 75 साल के होने के बाद उनका सत्ता में बने रहना मुश्किल है, यह बात दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं। दरअसल, पीएम मोदी ने खुद नियम बनाया था कि 75 साल की उम्र वाले सभी बीजेपी कार्यकर्ता रिटायर हो जाएंगे। ऐसे में अब जब वह खुद 75 साल के हो रहे हैं तो यह देखना दिलचस्प होगा कि वह खुद पर क्या फैसला सुनाते हैं। आइए आपको केजरीवाल के रिटायरमेंट वाले बयान और बीजेपी द्वारा बनाए गए आगे की सीमा वाले नियम के बारे में बताते हैं।
अमित शाह संभालेंगे पीएम की गद्दी
हाल ही में इंडिया टुडे टीवी की एग्जीक्यूटिव एडिटर प्रीति चौधरी के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में जब केजरीवाल से पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा कि अब पीएम मोदी नहीं बल्कि अमित शाह प्रधानमंत्री होंगे? इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि आप इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं। नरेंद्र मोदी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं। अमित शाह ने खुद 2019 में कहा था कि 75 साल से ऊपर के सभी लोगों को रिटायर किया जा रहा है। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने खुद ही नियम बनाया था कि 75 साल के बाद किसी को भी बीजेपी संगठन या सरकार में कोई पद नहीं दिया जाएगा। इसके तहत आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा को रिटायर किया गया। भगवान जाने कितने लोगों के टिकट काटे गए। उनहोंने आगे कहा जाहिर है वह भी अगले साल रिटायर हो जाएंगे। वह अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं। क्या अमित शाह मोदी जी की गारंटी पूरी करेंगे?
क्या सच में पीएम मोदी हो जाएंगे रिटाइर?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) के सनसनीखेज दावे का जवाब खुद गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने यह कहते हुए दिया कि भाजपा का संविधान यह नहीं कहता कि 75 की उम्र के बाद पार्टी का कोई नेता प्रधानमंत्री नहीं बन सकता। अमित शाह ने संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री बहुत बड़ी गलती पर हैं कि पीएम मोदी जब 75 वर्ष के हो जाएंगे तो पद छोड़ देंगे. गृहमंत्री ने कहा, “मैं अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी और इंडिया ब्लॉक से यह कहना चाहता हूं कि बीजेपी के संविधान में ऐसा कुछ भी (75 साल पुरानी सीमा नियम का) उल्लेख नहीं है। पीएम मोदी न केवल यह कार्यकाल पूरा करने जा रहे हैं बल्कि पीएम मोदी भविष्य में भी नेतृत्व करना जारी रखेंगे। देश में इसे लेकर कोई भ्रम नहीं है। ”
शाह के इस बयान से पता चलता है कि भले ही पीएम मोदी की उम्र 75 साल हो जाए, लेकिन वे रिटायर नहीं होंगे।
और पढ़ें: अगर पीएम मोदी तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीतते हैं तो कौन सा रिकॉर्ड तोड़ेंगे? जानिए यहां