Maharashtra-Jharkhand Election Dates: चुनाव आयोग ने किया तारीखों का ऐलान, जानें क्या है दोनों राज्यों में मतदान की तारीख

Maharashtra-Jharkhand Election Dates
Source: Google

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद अब महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव (Maharashtra-Jharkhand Election Dates) की बारी है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने आज दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। बहरहाल महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल (Maharashtra Legislative Assembly Tenure) 26 नवंबर 2024 को खत्म होगा। ऐसे में राज्य की 288 सीटों पर नवंबर तक चुनाव हो जाएंगे। वहीं, महाराष्ट्र में बहुमत का आंकड़ा 145 है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव आयोग (Election Commission Press Conference) झारखंड की 81 सीटों पर दो चरणों में मतदान होने की घोषणा की है। राज्य में बहुमत हासिल करने के लिए 41 सीटों पर जीत की जरूरत होगी। झारखंड में एनडीए गठबंधन विपक्ष में है, जिसने पिछले चुनाव में 28 सीटें जीती थीं। वहीं, सत्ताधारी पार्टी के पास 47 सीटें हैं।

और पढ़ें: Cooch Behar: बीजेपी सांसद अनंत महाराज ने आश्रम में घुसकर साधु संग की मारपीट, टीएमसी नेता ने की उचित कार्रवाई की मांग

कब है महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव? (Maharashtra Election Dates)

चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा की है कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक, महाराष्ट्र में 36 जिलों में 288 विधानसभा सीटें हैं। इनमें 29 एससी सीटें और 25 एसटी सीटें हैं। महाराष्ट्र में 9.63 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 4.66 करोड़ महिला मतदाता और 4.97 करोड़ पुरुष मतदाता हैं। राज्य में कुल एक लाख 186 मतदान केंद्र हैं। चुनाव आयोग ने कहा है कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं। इनमें 29 एससी सीटें और 25 एसटी सीटें हैं।

Maharashtra-Jharkhand Election Dates
Source: Google

महाराष्ट्र में कुल 9.63 करोड़ मतदाता हैं। इनमें से 4.66 करोड़ महिला मतदाता और 4.97 करोड़ पुरुष मतदाता हैं। राज्य में कुल 1 लाख 186 मतदान केंद्र हैं। चुनाव आयोग ने कहा है कि 85 साल से ज़्यादा उम्र के मतदाता घर बैठे ही वोट डाल सकेंगे।

कब है झारखंड विधानसभा चुनाव? (Jharkhand Election Dates)

झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीख (Jharkhand Assembly Elections Date) भी सामने आ चुकी है। पूरे राज्य में दो चरणों में मतदान होगा, जिसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने बताया कि इस बार झारखंड में 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा, जिसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 है। झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर, 2019 तक पांच चरणों में विधानसभा चुनाव हुए। चुनाव के नतीजे 23 दिसंबर, 2019 को जारी किए गए। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी को खत्म होगा।

Maharashtra-Jharkhand Election Dates
Source: Google

दिवाली को ध्यान में रखकर चुनाव की तारीख तय की गई

महाराष्ट्र और झारखंड में अगले विधानसभा चुनाव की तारीखें (Maharashtra-Jharkhand Election Dates) चुनाव आयोग द्वारा 15 अक्टूबर, 2024 को प्रकाशित की गईं। दोनों राज्यों के लिए तारीखें दिवाली को ध्यान में रखकर तय की गई हैं। महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव नवंबर 2024 के मध्य में शुरू होने वाले है, जिससे मतदाता दिवाली और छठ पूजा के बाद अपने मतपत्र जमा कर सकेंगे। इन दोनों राज्यों में मुख्य दावेदार महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी और झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन होंगे।

और पढ़ें: Baba Siddiqui: बिहार में जन्मे सिद्दीकी का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन! जानिए बांद्रा से MLA और फिर मंत्री बनने तक का सफर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here