Home राजनीति Panchayat Election: गैंगस्टरों का इतना खौफ कि किसी ने दाखिल नहीं किया नामांकन, पंजाब के इस गांव में हुआ अजीबोगरीब सियासी खेल

Panchayat Election: गैंगस्टरों का इतना खौफ कि किसी ने दाखिल नहीं किया नामांकन, पंजाब के इस गांव में हुआ अजीबोगरीब सियासी खेल

0
Panchayat Election: गैंगस्टरों का इतना खौफ कि किसी ने दाखिल नहीं किया नामांकन, पंजाब के इस गांव में हुआ अजीबोगरीब सियासी खेल
Source: Google

पंजाब में पंचायत चुनाव की धूम मची हुई है। 15 अक्टूबर को पूरे राज्य में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग होगी। 4 अक्टूबर को सरपंच और पंच उम्मीदवारों के लिए नामांकन का आखिरी दिन था। इन पंचायत चुनावों की सरगर्मियों के बीच गैंगस्टरों के डर का एक नया रूप सामने आया है। फरीदकोट जिले के बहबल कलां गांव में पंचायत चुनाव के लिए किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया। इसकी वजह है गांव का रहने वाला कुख्यात गैंगस्टर सिम्मा बहबल। गैंगस्टर का डर इतना था कि गांव में एक भी शख्स ऐसा नहीं था जो खुद को सरपंच और पंच पद का उम्मीदवार बनाने की हिम्मत रखता हो। हम जिस गांव की बात कर रहे हैं उसका नाम है बहबल कलां।

और पढ़ें: J&K Exit Poll 2024: एग्जिट पोल से बीजेपी को बड़ा झटका, सरकार बनाने से चूक रही

गैंगस्टर अपने पिता को गांव का सरपंच बनाना चाहता था

चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही पुलिस ने सिम्मा बहबल, उसके पिता और अन्य परिचितों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली थी। सिम्मा बहबल अपने पिता को गांव का सरपंच बनाना चाहता था। इसके बाद उसका परिवार नामांकन दाखिल नहीं कर पाया। समुदाय के किसी भी व्यक्ति ने नामांकन दाखिल नहीं किया, क्योंकि वे गुंडे और उसके परिवार से डरते थे। 15 अक्टूबर को पूरे राज्य में पंचायत चुनाव होने हैं। पंच-सरपंच पद के लिए नामांकन नहीं होने के कारण बहबल कलां में पंचायत चुनाव नहीं हो पाएंगे।

 Punjab Panchayat elections
Source: Google

जमानत पर बाहर है गैंगस्टर सिम्मा

गैंगस्टर सिम्मा बहबल ए कैटेगिरी का गैंगस्टर है। फरीदकोट जिले के थाने समेत पंजाबी थानों में उसके खिलाफ करीब 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल वह जमानत पर रिहा है। जेल से छूटने के बाद उसने अपने पिता को सरपंच बनाने की ठानी। कुछ दिन पहले सिम्मा बहबल ने इस संबंध में गांव में मीटिंग भी बुलाई थी। पुलिस के पहुंचते ही सिम्मा बहबल मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जिन दो लोगों को हिरासत में लिया, उनके पास से हथियार बरामद हुए। फरीदकोट पुलिस ने सिम्मा बहबल, उसके पिता और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं, फरीदकोट के एसपी बलजीत सिंह भुल्लर ने दावा किया कि बहबल कलां में किसी के नामांकन दाखिल न करने के बारे में जिला सरकार अधिसूचना जारी कर सकती है।

15 अक्टूबर को होगा मतदान

पंजाब में 15 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए पंच के लिए 1.66 लाख से अधिक और सरपंच के लिए 52,000 से अधिक नामांकन दाखिल किए गए हैं। 15 अक्टूबर को 13,229 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव होंगे। पंजाब राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, सरपंच पदों के लिए 52,825 और पंचों के लिए 1,66,338 नामांकन प्राप्त हुए हैं।

 Punjab Panchayat elections
Source: Google

पंजाब राज्य चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी ने बताया कि 15 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। उसी दिन वोटरों की गिनती भी होगी। पंजाब में 83,437 पंच पदों और 13,237 सरपंच पदों के लिए वोट डाले जाएंगे। राज्य में कुल 1,33,97,922 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें से 70,51,722 पुरुष मतदाता और 63,46,008 महिला मतदाता हैं। पंचायत चुनाव के लिए कुल 19,110 मतदान स्थलों का इस्तेमाल किया जाएगा।

और पढ़ें: Haryana exit poll: क्या हरियाणा में बदलने वाली है सियासी तस्वीर? सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here