गोवा के पूर्व सीएम दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पलल पर्रिकर के बागी तेवर इस वक्त चर्चाओं में हैं। माना जा रहा है कि गोवा विधानसभा चुनाव से पहले वो बीजेपी को बड़ा झटका दे सकते हैं। हालांकि इस बीच बीजेपी की तरफ से गोवा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 34 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
बीजेपी ने चुनाव के लिए उत्पल पर्रिकर को टिकट नहीं दिया है। बीजेपी ऐलान कर चुकी हैं कि वो गोवा की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। अब पार्टी ने 34 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का तो ऐलान कर दिया। वहीं अब सिर्फ 6 सीटों के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होना बाकी है।
जैसे ही बीजेपी ने पणजी सीट से उत्पल का टिकट काटा, वैसे ही गोवा चुनावों में अपनी किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी ने इस मौके को लपक लिया। आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने उत्पल को AAP में आने का ऑफर दिया।
गुरुवार को केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि गोवावासियों का बहुत ज्यादा दुख होता है कि भाजपा ने मनोहर पर्रिकर परिवार के साथ भी सिर्फ यूज एंड थ्रो की नीति अपनाई है। मैंने हमेशा ही मनोहर पर्रिकर जी का सम्मान किया है। उत्पल जी आपका AAP के टिकट पर चुनाव में शामिल होना और लड़ने के लिए पार्टी में स्वागत है।
गौरतलब है कि उत्पल पणजी सीट से दावेदारी ठोक रहे थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। उनकी जगह पणजी ने बीजेपी ने आटांसियो मोंसेराते को चुनावी मैदान में उतारा है।
वहीं, उत्पल पर्रिकर को टिकट नहीं देने पर बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मनोहर पर्रिकर जी का परिवार हमारा परिवार है। उत्पल पर्रिकर से बातचीत हुई। हमने उनके सामने दो विकल्प रखे हैं। पहले विकल्प को उन्होंने खारिज कर दिया। दूसरे विकल्प पर उनसे चर्चा हो रही है। लगता हैं कि वो मान जाएंगे।