जम्मू-कश्मीर 2024 एग्जिट पोल में कांटे की टक्कर का अनुमान लगाया गया है। कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) गठबंधन को 40-48 सीटें मिलने की संभावना है, जो उन्हें सरकार बनाने की स्थिति में ला सकती है। वहीं, भाजपा को 27-30 सीटें मिल सकती हैं। हालांकि, किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने की उम्मीद नहीं है, यही वजह है कि निर्दलीय उम्मीदवारों और पीडीपी जैसे छोटे दलों की भूमिका अहम मानी जा रही है। कई राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि गठबंधन के सरकार बनाने की संभावना ज्यादा है, लेकिन अंतिम नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे, जो सरकार गठन की दिशा तय करेंगे।
बीजेपी सरकार बनाने से चूक रही!
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बीजेपी को भरोसा था कि जम्मू-कश्मीर की जनता बीजेपी के पक्ष में वोट करेगी लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। हरियाणा की तरह यहां भी बीजेपी सरकार बनाने में विफल हो रही है। वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का गठबंधन जम्मू-कश्मीर में सरकार बना सकता है।
जनता की नाराजगी
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भाजपा ने बड़ी संख्या में लोगों को नाराज कर दिया है। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने से लोगों में काफी गुस्सा है। वहीं, हरियाणा के आम लोग और किसान कृषि कानून को लेकर भी गुस्से में हैं। शायद यही वजह है कि एग्जिट पोल के नतीजे भाजपा के पक्ष में नहीं हैं। सत्ता विरोधी रुझान को भी एक अहम कारक माना जा रहा है। पिछले दस सालों से भाजपा केंद्र में काबिज है। ऐसे में लोग अब बदलाव की तलाश कर रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का दावा है कि जहां भाजपा ने कांग्रेस के साथ उदासीनता बरती, वहीं कांग्रेस सक्रियता से सत्ता में है। ऐसा लगता है कि कांग्रेस को इसका फायदा मिल रहा है।
पार्टी के कार्यकर्ता भी नाराज
भाजपा के अंदर भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। राजनीतिक गलियारों में इस तरह की चर्चाएं काफी समय से चल रही हैं। आरएसएस और भाजपा के बीच टकराव के कारण पार्टी का एक गुट मोदी सरकार से काफी नाराज है। लोकसभा चुनाव में भी कई ऐसे लोगों को टिकट दिए गए जो बाहरी पार्टियों से आए थे। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में नाराजगी देखने को मिली। यही वजह है कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के एग्जिट पोल के नतीजे भाजपा के पक्ष में नहीं जा रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर में क्या कह रहे पोल के नतीजे?
जम्मू-कश्मीर में 90 सीटों पर चुनाव हुए थे। आजतक और सी-वोटर के एग्जिट पोल सर्वे के अनुसार, एनसी और कांग्रेस गठबंधन को 40 से 48 सीटें मिलने का अनुमान है। पीडीपी 6-12 सीटें जीत सकती है, जबकि भाजपा 27 से 32 सीटें जीत सकती है। अन्य के लिए 6-11 सीटें मिलने का अनुमान है। हालांकि, पीपुल्स पल्स एग्जिट पोल के अनुसार जम्मू-कश्मीर में भाजपा हार रही है। इस सर्वे के अनुसार कांग्रेस-एनसी गठबंधन को 46-50 सीटें, भाजपा को 23-27 सीटें, अन्य को 4-6 सीटें और पीडीपी को 7-11 सीटें मिल सकती हैं।
जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए 4 बड़े एग्जिट पोल
भास्कर रिपोर्टर्स पोल
बीजेपी- 20-25, कांग्रेस गठबंधन- 35-40, पीडीपी- 4-7, अन्य 12-18 सीटें
सी वोटर
बीजेपी- 27-32, कांग्रेस गठबंधन- 40-48, पीडीपी- 6-12, अन्य 6-11 सीटें
पीपुल्स प्लस
बीजेपी- 23-27, कांग्रेस गठबंधन- 46-50, पीडीपी- 7-11 अन्य 4-6 सीटें
एक्सिस माई इंडिया
बीजेपी- 24-34, कांग्रेस गठबंधन- 35-45, पीडीपी- 4-6, अन्य 8-23 सीटें
और पढ़ें: मुस्लिम आबादी पर बयान देकर बुरे फंसे सपा विधायक महबूब अली, विवादित टिप्पणी पर FIR हुई दर्ज