Jharkhand Election Results live updates: झारखंड में विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल आ गए हैं. तीन बड़े एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन की सरकार झारखंड में बनती नजर आ रही है. वहीं, जेएमएम के नेतृत्व वाले ‘इंडिया’ गठबंधन को झटका लगता दिख रहा है. कुछ एग्जिट पोल्स में हेमंत सोरेन की सरकार में वापसी नजर आ रही है. हालांकि, एग्जिट पोल के नतीजे सही होंगे या नहीं, 23 नवंबर को यह साफ हो जाएगा. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती होगी. महाराष्ट्र और झारखंड के साथ ही उपचुनाव के नतीजे भी आएंगे.
झारखंड में 81 विधानसभा सीटें हैं. यहाँ मुख्य मुकाबला जेएमएम-कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडियन ब्लॉक और बीजेपी-आजसू के एनडीए गठबंधन के बीच है. दोनों ही गठबंधन अपनी अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. यहीं नहीं, अपने विधायकों को टूटने से बचाने के लिए भी राजनीतिक पार्टियां अपने प्रयासों में लग गई हैं. यहाँ जानिए Jharkhand Election Result से जुड़े पल-पल के अपडेट्स….
Jharkhand Election Results live updates
लाइव अपडेट्स
- महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा, लोकतंत्र में जनता मालिक है. जनता का आशीर्वाद जिनको मिलेगा, वो कल सामने आ जाएगा. एनडीए की सरकार दोनों जगह बनने जा रही है. बिहार की 4 उपचुनाव की सीट पर एनडीए की जीत होगी.
- झारखंड विधानसभा चुनाव के कल नतीजे आएंगे. रांची के डिप्टी कमिश्नर और जिला निर्वाचन अधिकारी वरुण रंजन ने तैयारियों पर जानकारी दी.
-
कांग्रेस पार्टी 30 सीट पर, झामुमो 43 पर, राजद छह पर और भाकपा (माले) एल चार सीट पर चुनाव लड़ रही है. गठबंधन के सहयोगी तीन विधानसभा सीट- छतरपुर, बिश्रामपुर और धनवार में दोस्ताना मुकाबला कर रहे हैं.
- झारखंड में INDIA गठबंधन के कार्यकर्ताओं को काउंटिंग में पूरी तरह से मुस्तैद रहने का निर्देश दिया जा रहा है. मतगणना से पहले आरजेडी के वरिष्ठ नेता मनोज झा का दावा है कि झारखंड में INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी.
- मनोज झा ने कहा कि एग्जिट पोल पर चर्चा ना हो तो बेहतर है लेकिन झारखंड में INDIA गठबंधन को बढ़त है. अच्छी खासी बढ़त है.
- झारखंड विधानसभा चुनाव में दो चरणों में मतदान संपन्न हुए. पहले चरण में 43 सीटों के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था, जबकि दूसरे चरण में 38 सीटों के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हुआ.
- राज्य में की 81 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 का है. प्रदेश में दो चरणों में वोटिंग प्रक्रिया समाप्त होने के बाद तमाम एग्जिट पोल के रुझान सामने आने शुरू हो गए हैं.
- 2019 के विधानसभा चुनावों में मुकाबला कांटे का रहा था, जिसमें झामुमो ने 30 सीटें जीतीं और भाजपा को 25 सीटें मिलीं, जबकि 2014 में उसे 37 सीटों पर जीत मिली थी. झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन 47 सीटों के साथ आसानी से बहुमत हासिल करने में सफल हुआ था.