Jammu Kashmir Election result 2024 live updates – जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस की जोड़ी कमाल करती दिख रही है. इस गठबंधन को रुझानों में बहुमत मिल गया है. जम्मू-कश्मीर में अब्दुल्ला सरकार के आसार दिखने लगे हैं. जम्मू-कश्मीर के लिए अब तक आए रुझानों में कांग्रेस-एनसी गठबंधन 50 सीटों पर आगे है, जबकि भाजपा 24 सीटों पर लीड कर रही है. बहुमत के लिए 45 सीटों की जरूरत थी, जिसे कांग्रेस-एनसी ने पार कर लिया है. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है.
इस राज्य में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को 3 चरणों में वोटिंग हुई. साल 2019 में आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव है. यहां जानिए Jammu Kashmir Election result 2024 में कहां से कौन चल रहा है आगे…
Jammu Kashmir Election result 2024 live updates
लाइव अपडेट्स
- जम्मू-कश्मीर में चुनाव 2024 में नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) और कांग्रेस गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. ऐसे में फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उनके बेटे उमर केंद्र शासित प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे.
- नेशनल कॉन्फ्रेंस उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में बडगाम विधानसभा सीट से जीत हासिल की और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के आगा सैय्यद मुंतजिर मेहदी को 18,000 से अधिक वोटों के अंतर से हराया. अपने परिवार के गढ़ गांदरबल से भी आगे चल रहे अब्दुल्ला ने बडगाम में 36,010 वोट हासिल किए जबकि मेहदी को 17,525 वोट मिले.
- एनसी उपाध्यक्ष ने 2014 में भी दो सीटों श्रीनगर में सोनवार और बडगाम जिले में बीरवाह से चुनाव लड़ा था।. उन्होंने बीरवाह सीट से जीत हासिल की थी. अब्दुल्ला उत्तर कश्मीर में बारामूला लोकसभा सीट से 2024 का लोकसभा चुनाव हार गए थे.
- आम आदमी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर की डोडा सीट जीती, 4500 वोट से जीते मेहराज
- जम्मू-कश्मीर में कहां-कहां से भाजपा की जीत
- जम्मू संभाग में भाजपा के 28 में से 6 उम्मीदवारों ने ही जीत हासिल की है.
नगरोटा से देवेंद्र सिंह राणा
किश्तवाड़ से सुनील शर्मा
सांबा से सुरजीत सिंह सलाथिया
मढ से शामलाल
जम्मू शहर से अरविंद गुप्ता
मोहन लाल भगत
- पीडीपी की हुई हार : महबूबा मुफ्ती की बेटी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर ली है. वहीं, उमर अब्दुल्ला ने कहा कि एग्जिट पोल पूरी तरह से समय की बर्बादी है.
- जम्मू-कश्मीर में 9 सीटों के नतीजे आए. इन 9 सीटों में से 7 पर भारतीय जनता पार्टी नी जीत हासिल की है. वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस की दो सीटों पर जीत हुई है.
- कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली में पटाखे उड़ाकर अपना जश्न मना रहे हैं. कार्यकर्ता एक-दूसरे को जलेबी-मिठाई खिला रहे हैं.
- जम्मू-कश्मीर में अब हार-जीत के नतीजे आने लगे हैं. गुरेज सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पहली जीत हासिल की है. नेशनल कॉन्फ्रेंस कैंडिडेट नाजिर अहमद खान ने गुरेज सीट से चुनाव जीत लिया है. उन्होंने भाजपा कैंडिडेट फकीर मोहम्मद खान को दिलचस्प मुकाबले में हरा दिया है. वहीं, सांबा से भाजपा के सुरजीत सिंह ने जीत हासिल की.हजरतबल से एनसी के सलामान सागर की जीत
कठुआ के बसोहली से भाजपा के दर्शन कुमार की जीत
सांबा में भाजपा के सुरजीत सिंह की जीत - जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस जीत का स्वाद चखती नजर आ रही है. कांग्रेस-एनसी गठबंधन को रुझानों में बहुमत मिल गया है.
- जम्मू-कश्मीर में 90 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. एनसी-कांग्रेस गठबंधन फिलहाल 50 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं, भाजपा 24 सीटों पर लीड कर रही है.
- गोहाना विधानसभाः दो राउंड के बाद गोहना सिट पर बीजेपी के अरविंद शर्मा 2419 वोटो से आगे. कांग्रेस के जगबीर मलिक हुए पीछे.