उत्तर प्रदेश में चुनावी शंखनाद से पहले फोन टैपिंग का मुद्दा गर्मा गया है। राज्य की राजनीति में इसको लेकर बवाल मचा है। दरअसल, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने फोन टैंपिंग के आरोप लगाए है। अब खबर है कि उनके इन आरोपों पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की तरफ से संज्ञान लिया है। खबरों के मुताबिक अखिलेश और प्रियंका के इन आरोपों पर जल्द ही जांच भी शुरू की जा सकती है।
दरअसल, बीते दिनों अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर फोन टैप करने के आरोप लगाए थे। अखिलेश ने कहा था कि हमारे फोन टैप कराएं जा रहे हैं और शाम को खुद सीएम योगी उसकी रिकॉर्डिंग सुनते हैं। अखिलेश का ये बयान सपा नेताओं के ठिकानों पर पड़ी आईटी रेड के बाद सामने आया था।
हालांकि अखिलेश के फोन टैपिंग के आरोपों पर सीएम योगी ने भी पलटवार किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश को जवाब देते हुए कहा था कि उनकी सरकार में ये कुकृत्य किया जाता होगा, इसलिए अब आरोप लगा रहे हैं।
अखिलेश के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी कूद पड़ी। उन्होंने अखिलेश के फोन टैपिंग के आरोपों का समर्थन करते हुए ये तक कह दिया कि सरकार उनके बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट तक हैक करा रही है। प्रियंका ने बीते दिन बड़ा दावा करते हुए कहा था कि फोन टैपिंग तो छोड़िए, मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट तक हैक कराए जा रहे है। बताइए, सरकार के पास कुछ और काम नहीं है क्या? खबरों की मानें तो अखिलेश और प्रियंका के द्वारा लगाए गए इन आरोपों की जल्द ही जांच शुरू हो सकती है।