मुरादाबाद रोजवेज के सामने बुधवार की शाम भाजपा के बूथ अध्यक्ष का चालान कटने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लाजपतनगर पुलिस चौकी का घेराव कर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने चौकी प्रभारी पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए उनको हटाने की मांग की.
ALSO READ: हरियाणा में कर्नाटक वाले प्लान को दोहराने की तैयारी में कांग्रेस, कितना होगा असर?
करीब एक घंटे तक पुलिस चौकी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. पुलिस अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया तो कार्यकर्ता वापस चले गए.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल बुधवार की शाम कटघर इलाके के रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति बैठक आयोजित की गई थी. बैठक समाप्त होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष सुखदेव राजपूत और मुकेश कश्यप अपने घर पीतल नगरी लौट रहे थें. रास्ते में पीतल नगरी बस स्टैंड के पास चौकी प्रभारी लाजपत नगर प्रबोध कुमार सिंह वाहन चेकिंग कर रहे थें.
इस दौरान चौकी प्रभारी ने भाजपा बूथ अध्यक्ष सुखदेव राजपूत की गाड़ी रोक ली भाजपा नेता ने अपना परिचय देते हुए बताया की वह बैठक से वापस लौट रहा हैं और उसका हेलमेट चोरी हो गया आरोप हैं चौकी प्रभारी ने भाजपा नेता की बात ना सुनते हुए उनका ₹1000 का हेलमेट ना होने पर चालान काट दिया और गाली गलौज करते हुए अभद्रता शुरु कर दी. इसी को लेकर तमाम भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी लाजपत नगर चौकी के बहार धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करते हुए चौकी प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग पर डटे रहें.
ALSO READ: पाक से आए हिंदुओं के घरों पर चला बुलडोजर, क्या नपेंगी टीना डाबी?
थाना प्रभारी ने कराया शांत
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी कटघर राजेश कुमार सोलंकी ने गुस्साए भाजपा नेताओं को समझा-बुझाकर शांत कराया इस मामले में चौकी प्रभारी लाजपत नगर प्रबोध कुमार सिंह ने बताया की वाहन चेकिंग के दौरान बाइक को रोका गया थां. बाइक चालक ने हेलमेट नहीं पहन रखा थां इस वजह से उनका चालान काट दिया थां.
मैंने किसी से कोई अभद्रता व गाली गलौज नहीं की हैं और ना ही किसी से फोन पर मेरी बात हुईं. वही एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही हैं. तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
क्या भाजपा नेताओं के लिए कोई नया कानून?
वैसे कानून के के साथ खिलवाड़ कोई भी करे सजा का पत्र तो हर कोई है चाहे वो ट्रैफिक से जुड़ा हो या किसी अपराध से लेकिन चालान काटने पर इस तरह का प्रदर्शन करना इस बात की ओर इशारा करता है कि ये भाजपा नेता अब अपनी सरकार का फायदा उठाना अच्छी तरह से जानते हैं अगर कोई भी नियम तोड़ता है तो सजा भी सबकी तरह ही मिलेगी कुछ अलग तो नहीं न.
ALSO READ: ऑपरेशन शीशमहल पर चूं तक नहीं करने वाले केजरीवाल, 2000 के नोट पर एक्शन होते ही…