INDIA VS NDA Parties complete Details in Hindi – देश की राजनीति में अब ऊंट ने करवट बदल लिया है. जो राजनीतिक पार्टियां कल तक एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करती थीं, अब एक दूसरे का हाथ पकड़ कर खड़ी है. ये एक दूसरे के गले तो ऐसे लग रहे हैं जैसे वर्षों से बिछड़े हुए हो. लेकिन पूरे देश ने विपक्षी एकता की ये झांकी लोकसभा चुनाव 2019 के समय भी देखी थी. तब भी कांग्रेस के नेतृत्व में एक मंच पर तमाम विपक्षी पार्टियां आई थीं और मिलकर चुनाव लड़ा था. उसके बाद इनमें फूट पड़ी और ये फूट इतनी भयानक थी कि कांग्रेस भी हवा हो गई. कई राज्यों में इन विपक्षी पार्टियों ने कांग्रेस को ही अपना निवाला बना लिया.
अब 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर विपक्षी पार्टियां एकजुट दिख रही है. विपक्षी एकता को प्रदर्शित करने हेतु अभी तक 2 बैठकें हो चुकी हैं. पहली बैठक बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में देखने को मिली थी. वहीं, दूसरी बैठक बेंगलुरु में हुई है और इस बैठक में विपक्षी पार्टियों के अलायंस का नाम INDIA दिया गया है. यह नाम भी काफी सोच समझकर रखा गया है क्योंकि अब INDIA यानी गठबंधन (India Alliance Details in Hindi) को सीधे तौर पर टारगेट नहीं कर सकता. अगर कोई उन्हें निशाने पर लेता भी हो तो उसे क्लारिफाई करना होगा, वरना अर्थ के कई अनर्थ होंगे और हर अनर्थ सामने वाले के वोट बैंक में सेंध मारेगा.
INDIA के विरोध में खड़ी है BJP
हालांकि, भाजपा पूरी तरह से INDIA के विरोध में खड़ी दिख रही है. ट्विटर पर अब भाजपा नेताओं की ओर से INDIA की जगह BHARAT शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर पीएम मोदी एक बार फिर से उन्हीं पटरियों पर लौट चुके हैं, जब वो कहते थे कि विपक्ष के नेता मुझे गाली देते हैं…आदि. हाल ही में दिल्ली में BJP की ओर से NDA की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें छोटी बड़ी 38 पार्टियां शामिल हुई थीं. इस दौरान पीएम मोदी ने कई ऐसे बयान दिए जो उनके पुराने बयानों से काफी अधिक मेल खाते हैं.
अपने सहयोगी पार्टियों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, जनता देख रही है कि ये पार्टियां क्यों इकट्ठा हो रही हैं. जनता ये भी जान रही है कि वो कौन सा Glue है, गोंद है… जो इन लोगों को, इन पार्टियों को जोड़ रहा है. यानी पीएम ने अस्पष्ट तौर पर विपक्षी पार्टियों के भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण पर प्रहार किया. अपने संबोधन में पीएम ने ये भी कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि मैं अपने परिश्रम में, अपने प्रयासों में कहीं कोई कमी नहीं रहने दूंगा. मेरे शरीर का हर कण, मेरे समय का हर क्षण, देश को ही समर्पित है. अब आइए NDA और INDIA में शामिल पार्टियों की ताकत के बारे में जानते हैं.
INDIA गठबंधन में शामिल पार्टियों की ताकत
विपक्षी पार्टियों ने अपने (INDIA VS NDA Parties Details) गठजोड़ को INDIA नाम दिया है. इस गठबंधन का नेतृत्व कौन सी पार्टी कर रही है, यह क्लीयर नहीं है. अगर कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष एकजुट होता तो इनके अपने गठबंधन UPA में कोई बुराई नहीं थी. लेकिन अब गठबंधन का नाम INDIA पड़ा है और इसमें 26 पार्टियां शामिल हैं. कई पार्टियां ऐसी हैं जो किसी भी कीमत पर कांग्रेस के साथ नहीं आती, जिनमें ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी, जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोक दल आदि.
लेकिन ये सारी पार्टियां विपक्षी एकता के नाम पर गठबंधन में शामिल हुई हैं, कांग्रेस का साथ देने के लिए नहीं….गठबंधन का नेतृत्व कांग्रेस नहीं बल्कि सभी विपक्षी पार्टियां मिलकर कर रही हैं. अगर इन्हें चुनाव में जीत हासिल होती है तो पीएम फेस का फैसला भी सभी पार्टियां मिलकर लेंगी. ये है INDIA गठबंधन की ताकत.
और पढ़ें: अरविंद केजरीवाल: भारतीय राजनीति का अब तक का सबसे बड़ा ‘ठग’!
INDIA गठबंधन में शामिल पार्टियां
1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC)
कांग्रेस लोकसभा में 49 और राज्यसभा (Congress Lok Sabha and Rajya Sabha MPs) में 31 यानी कुल 80 सांसदों के साथ विपक्षी खेमे की सबसे बड़ी पार्टी है. वहीं, कर्नाटक, राजस्थान, छतीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में अपने दम पर सत्ता में है. इसके अलावा बिहार, तमिलनाडु और झारखंड में कांग्रेस पार्टी सत्तारूढ़ दल का हिस्सा है.
2. आम आदमी पार्टी (AAP)
अरविंद केजरीवाल की नेतृत्व वाली यह पार्टी दिल्ली और पंजाब में सत्ता में है. लोकसभा में आम आदमी पार्टी के 1 और राज्यसभा में 10 सांसद हैं. कांग्रेस के साथ आप का कनेक्शन काफी अच्छा नहीं है. दिल्ली में सरकार बनाने से पहले केजरीवाल ने कांग्रेस की इतनी बुराईयां की थी कि उसे सुनकर कान से खून आ जाए. लेकिन विपक्षी एकता के नाम पर यह INDIA गठबंधन में शामिल हुए हैं.
3. अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (TMC)
ममता बनर्जी के नेतृत्व में यह पार्टी पश्चिम बंगाल की राजनीति में इतिहास रचते आई है. बंगाल और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में ममता की पकड़ को नकारा नहीं जा सकता. पश्चिम बंगाल में तो ये पार्टी लंबे समय तक सत्ता में है. इसके अलावा मेघालय समेत अन्य कई राज्यों में भी इस पार्टी के विधायक हैं. अगर हम TMC के कुल सांसदों की बात करें तो इनके लोकसभा में 23 और राज्यसभा में 12 सांसद हैं.
4. जनता दल (यूनाइटेड) – JDU
नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू काफी लंबे समय से बिहार और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में अपनी पकड़ बनाए हुए है. इनके अंदर पीएम बनने की महत्वाकांक्षा भी 2014 के पहले से ही पनप रही है. इसी चक्कर में नीतीश कुमार ने एनडीए गठबंधन से अलग भी हुए थे. हालांकि, उन्होंने एक नहीं, कई बार पलटी मारी है. अगर हम जदूय के सांसदों की बात करें तो लोकसभा में इनके 16 और राज्यसभा में 5 सांसद हैं.
5. राष्ट्रीय जनता दल (RJD)
लालू यादव के नेतृत्व में यह पार्टी बिहार सरकार का हिस्सा है. पिछले साल ही नीतीश कुमार ने भाजपा से गठबंधन तोड़ते हुए आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. लालू यादव के दोनों बेटे बिहार सरकार में मंत्री हैं. तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री तो तेज प्रताप यादव, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री हैं. अगर इनके सांसदों की बात की जाए तो आरजेडी के 6 सांसद हैं और ये सब के सब राज्यसभा में हैं.
6. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)
शरद पवार भारतीय राजनीति के सबसे अनुभवी नेता हैं. हाल ही में उनकी पार्टी में एक बड़ी फूट देखने को मिली और उनके भतीजे अजीते पवार पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल समेत कई नेताओं के साथ मिलकर पार्टी का दोफाड़ कर दिया और NDA का दामन थाम लिया. हालांकि, इसके बावजूद शरद पवार अब रायता समेटने में लगे हुए हैं.
7. समाजवादी पार्टी (SP) – INDIA VS NDA Parties Details
कहते हैं दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर निकलता है. ये राज्य सबसे ज्यादा सांसद दिल्ली भेजता है. मुलायम यादव के बाद अब अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी दम भरने की कोशिश कर रही है. सपा यूपी की मुख्य विपक्षी पार्टी है. इसके 3 लोकसभा और 3 राज्यसभा सांसद हैं.
8. शिवसेना (UBT)
2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के ठीक बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में NCP, कांग्रेस और शिवसेना ने मिलकर सरकार बनाई थी. अंदरुनी उठापटक के बावजूद सरकार ठीक ठाक चल रही थी लेकिन पिछले साल जून में शिवसेना में दो फोड़ हो गए. अब उद्धव ठाकरे का गुट INDIA गठबंधन में है, जबकि शिंदे गुट भाजपा के साथ मिलकर सरकार चला रहा है.
9. राष्ट्रीय लोक दल (RJD)
रालोद का नेतृत्व जयंत चौधरी कर रहे हैं, जो पार्टी के संस्थापक अजित सिंह के बेटे हैं और देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पोते हैं. अगर इस पार्टी के सांसदों की बात करें तो जयंत चौधरी इकलौते सांसद हैं, जो राज्यसभा में हैं.
10. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM)
यह पार्टी हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में सरकार में है. इस पार्टी के पास 3 सांसद हैं, जिनमें लोकसभा में 1 और राज्यसभा में 2 सांसद हैं.
11. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP)
जम्मू कश्मीर की राजनीति की ताकत रही PDP की कमान महबूबा मुफ्ती के हाथों में है. स्थानीय राजनीति में इनकी पकड़ को नकारा नहीं जा सकता लेकिन वर्तमान में लोकसभा में इस पार्टी का कोई प्रतिनिधि नहीं है.
12. द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) – INDIA VS NDA Parties Details
यह पार्टी मौजूदा समय में एम के स्टालिन के नेतृत्व में तमिलनाडु में सरकार में है. इसके अलावा अगल बगल के राज्यों सहित पुडुचेरी में भी इस पार्टी का गहरा प्रभाव है. अगर इसके सांसदों की बात की जाए तो इसके लोकसभा में 24 और राज्यसभा में 10 सांसद है.
13. अपना दल (कमेरावादी) – Apna Dal (Kamerawadi)
अपना दल का यह गुट पार्टी के संस्थापक सोनेलाल पटेल की पत्नी कृष्णा पटेल और उनकी बेटी पल्लवी पटेल के नेतृत्व वाला है. कमेरावादी गुट समाजवादी पार्टी के साथ जुड़ा हुआ है, जबकि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व वाला अपना दल (सोनेलाल) भाजपा के नेतृत्व वाले NDA का हिस्सा है. अब INDIA गठबंधन को भी इस पार्टी का पूर्ण समर्थन प्राप्त है.
14. जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC)
यह जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाला एक संगठन है. स्थानीय स्तर पर इसकी काफी मजबूत पकड़ी है. इस पार्टी के पास 3 लोकसभा सांसद हैं.
15. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) – CPI (Marxist)
वामपंथी धड़े के मुख्य पार्टी माकपा पिनराई विजयन के नेतृत्व में केरल में सरकार चला रही है. इसके अलावा तमिलनाडु, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में इस पार्टी की तगड़ी पकड़ी है. इस पार्टी के पास 8 सांसद हैं, जिनमें 3 लोकसभा और 5 राज्यसभा में हैं.
16. रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (RSP)
यह पार्टी भी वामपंथी धड़े की एक प्रमुख पार्टी है. वर्तमान में इसके पास 1 लोकसभा सांसद हैं, जो केरल से हैं.
17. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा)
यह पार्टी पिनराई विजयन के नेतृत्व वाली केरल सरकार का हिस्सा है. मौजूदा समय में इसके पास 2 लोकसभा सांसद और 2 राज्यसभा सांसद हैं.
18. ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक
इस पार्टी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा स्थापित किया गया था लेकिन मौजूदा समय में यह पार्टी भी वाम दलों की घटक है. देश के किसी भी राज्य में न तो इसके पास कोई विधायक हैं और न हीं सांसद. लेकिन INDIA गठबंधन को इसका समर्थन प्राप्त है.
19. मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (MDMK)
यह पार्टी DMK से निकली हुई पार्टी है और मौजूदा समय में तमिलनाडु की स्टालिन सरकार का हिस्सा है. जैसे DMK के पास पुडुचेरी में जनाधार है, वैसे ही एमडीएमके के पास तमिलनाडु और पुडुचेरी में काफी अच्छा जनाधार है.
20. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन
CPI-ML (Liberation) भी वाम दलों की एक घटक पार्टी है. मौजूदा समय में यह पार्टी बिहार के सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है. दीपांकर भट्टाचार्य के नेतृत्व वाली इस पार्टी के पास बिहार में 12 विधायक हैं.
21. केरल कांग्रेस (एम) – Kerala Congress (M)
यह केरल कांग्रेस से टूटकर बनी हुई पार्टी है. केरल के वाम गठबंधन LDF के साथ मिलकर इस पार्टी ने 2021 का केरल विधानसभा चुनाव लड़ा था. मौजूदा समय में इस पार्टी के पास 1 लोकसभा और 1 राज्यसभा सांसद हैं.
22. केरल कांग्रेस (जोसेफ) – Kerala Congress (Joseph)
INDIA VS NDA Parties Details – यह पार्टी भी केरल कांग्रेस से टूटकर ही बनी थी. मौजूदा समय में यह पार्टी केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले UDF का हिस्सा है.
23. मणिथनेय मक्कल काची (MMK)
MMK मौजूदा समय में स्टालिन सरकार का हिस्सा है. एम एच जवाहिरूल्ला इसका नेतृत्व कर रहे हैं. साथ ही वह ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड यानी AIMPLB के सदस्य के रूप में भी काम करते हैं.
24. विदुथलाई चिरुथैगल काची (VCK)
यह पार्टी मौजूदा समय में तमिलनाडु में DMK के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा है. इसके नेतृत्वकर्ता थोल थिरुमावलवन हैं, जो लोकसभा सांसद भी हैं.
25. कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची (KMDK)
यह पार्टी भी मौजूदा समय में तमिलनाडु में DMK के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा है. ई आर ईश्वरन इसका नेतृत्व करते हैं.
26. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML)
केरल की प्रमुख पार्टियों में से एक IUML लंबे समय से कांग्रेस की सहयोगी पार्टी रही है. अगर हम इसके सांसदों की बात करें तो इसके लोकसभा में 3 और राज्यसभा में 1 सांसद हैं.
NDA गठबंधन में शामिल पार्टियां
NDA Alliance Parties complete Details in Hindi – भाजपा के नेतृत्व में यह गठबंधन लंबे समय से चल रहा है. हाल ही में जिस दिन विपक्षी पार्टियां बेंगलुरु में इकठ्ठा हुई थी, उसी दिन BJP के नेतृत्व में 38 पार्टियां दिल्ली में एकजुट हुई थी. लेकिन इन 38 में से 25 पार्टियों के पास एक भी लोकसभा सांसद नहीं हैं. इसके अलावा NDA गठबंधन में शामिल 9 दलों ने लोकसभा चुनाव 2019 का चुनाव नहीं लड़ा था. आइए जानते हैं, NDA में शामिल पार्टियों की ताकत क्या है?
और पढ़ें: मनमोहन, खड़गे से लेकर नड्डा तक, भारत की राजनीति में ‘रोबोट’ का खेल
NDA में शामिल पार्टियां
- भारतीय जनता पार्टी
- शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट)
- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट)
- राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व वाली)
- अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम
- अपना दल (सोनेलाल)
- नेशनल पीपुल्स पार्टी
- नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी
- ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन
- सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा
- मिज़ो नेशनल फ्रंट
- इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा
- नागा पीपुल्स फ्रंट, नागालैंड
- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले)
- असम गण परिषद
- पट्टाली मक्कल काची
- तमिल मनीला कांग्रेस
- यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल
- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी
- शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त)
- महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी
- जननायक जनता पार्टी
- प्रहार जनशक्ति पार्टी
- राष्ट्रीय समाज पक्ष
- जन सुराज्य शक्ति पार्टी
- कुकी पीपुल्स एलायंस
- यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (मेघालय)
- हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी
- निषाद पार्टी
- अखिल भारतीय एन.आर. कांग्रेस
- एचएएम
- जन सेना पार्टी
- हरियाणा लोकहित पार्टी
- भारत धर्म जन सेना
- केरल कामराज कांग्रेस
- पुथिया तमिलगम
- लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवन)
- गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट
आपको बता दें कि NDA की इन पार्टियों में से 65 फीसदी पार्टियों (INDIA VS NDA Parties Details) के पास कोई सांसद नहीं हैं. NDA गठबंधन में कितने लोकसभा और राज्यसभा सांसद हैं, उनकी पूरी डिटेल.
NDA के लोकसभा सांसद
- भारतीय जनता पार्टी- 301
- शिवसेना- 12
- लोक जन शक्ति पार्टी- 6
- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- 3
- निर्दलीय- 2
- अपना दल (सोनीलाल)- 2
- आजसू पार्टी- 1
- अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम- 1
- मिजो नेशनल फ्रंट- 1
- नागा पीपुल्स फ्रंट- 1
- नेशनल पीपुल्स पार्टी- 1
- नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी- 1
- सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा- 1
- NDA के राज्यसभा सांसद
- भारतीय जनता पार्टी- 92
- मनोनीत- 5
- एआईएडीएमके- 4
- असम गण परिषद- 1
- मिजो नेशनल फ्रंट- 1
- नेशनल पीपुल्स पार्टी- 1
- पट्टाली मक्कल काची- 1
- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले)- 1
- सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट- 1
- तमिल मनीला कांग्रेस (मूपनार)- 1
- यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी (लिबरल)- 1
- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- 1
- निर्दलीय एवं अन्य- 1