Income Tax raid Harvansh Singh Rathore: मध्य प्रदेश के सागर जिले में आयकर विभाग की छापेमारी में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। छापेमारी में 14 किलो सोना, 3.8 करोड़ रुपये नकद और 7 लग्जरी गाड़ियों समेत 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति का पता चला है। इसके अलावा अधिकारियों ने एक तालाब से 4 मगरमच्छ बरामद किए हैं। यह छापेमारी पूर्व भाजपा विधायक हरवंश सिंह राठौर और उनके बिजनेस पार्टनर राजेश केसरवानी के ठिकानों पर की गई।
मगरमच्छों की बरामदगी- Income Tax raid Harvansh Singh Rathore
शुक्रवार को छापेमारी के दौरान आयकर अधिकारियों ने राठौर के बंगले में एक तालाब से 4 मगरमच्छ बरामद किए। अधिकारियों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। मुख्य वन संरक्षक अनिल सिंह ने बताया कि इनमें से 2 मगरमच्छों को रेस्क्यू कर नौरादेही टाइगर रिजर्व में छोड़ दिया गया है, जबकि 3 और मगरमच्छों की मौजूदगी का अनुमान लगाया जा रहा है। मगरमच्छों की मेडिकल जांच के बाद उन्हें किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा।
वन विभाग के प्रमुख असीम श्रीवास्तव ने बताया कि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। यह पहली बार है जब आयकर छापेमारी के दौरान वन्यजीवों की बरामदगी का मामला सामने आया है।
बीजेपी के पूर्व विधायक और उनके सहयोगी के खिलाफ आरोप
सागर जिले के बंडा से 2013 में विधायक बने पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर पर 140 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का आरोप है। राठौर और उनके बिजनेस पार्टनर राजेश केसरवानी बीड़ी, कंस्ट्रक्शन और जमीन के कारोबार से जुड़े हैं।
केसरवानी के ठिकानों से 4.70 किलो सोना और 7 बेनामी वाहन बरामद हुए हैं। छापेमारी के दौरान यह भी पता चला कि ये वाहन कर्मचारियों और अन्य लोगों के नाम पर खरीदे गए थे।
मनी लॉन्ड्रिंग और बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज
आयकर विभाग की छानबीन में मनी लॉन्ड्रिंग और बेनामी संपत्तियों के कई दस्तावेज मिले हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह छापेमारी छह दिनों तक चली, जिसमें सागर और अन्य ठिकानों को खंगाला गया।
राजनीतिक कनेक्शन और भविष्य की कार्रवाई
भाजपा जिला अध्यक्ष बनने की दौड़ में शामिल हरवंश सिंह राठौर पर यह आरोप उनके राजनीतिक करियर के लिए बड़ा झटका है। उनके पिता हरनाम सिंह राठौर उमा भारती सरकार में मंत्री रह चुके हैं।
आयकर विभाग की कार्रवाई जारी
यह मामला सिर्फ टैक्स चोरी तक सीमित नहीं है, बल्कि वन्यजीवों के संरक्षण और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर मुद्दों से भी जुड़ा है। आयकर विभाग ने कहा है कि छापेमारी से जुड़ी सभी जानकारी को गहराई से जांचा जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।