उत्तर प्रदेश में मतदान (Uttar Pradesh Election) शुरू होने में अब करीब-करीब 20 दिनों का वक्त बचा है। ऐसे में सभी पार्टियों के बीच सत्ता हासिल करने की जंग तेजी होती चली जा रही है। वहीं दूसरी ओर नेताओं का दल बदलने का सिलसिला भी जारी है। इनमें एक नाम इमरान मसूद (Imran Masood) का भी शामिल रहा, जो बीते दिनों चुनाव से पहले कांग्रेस (Congress) का दामन छोड़ सपा (Samajwadi Party) में चले गए। लेकिन सपा में उन्हें टिकट नहीं देकर बड़ा झटका दिया।
इस बीच अब सपा नेता इमरान मसूद का एक वीडियो सोशल मीडिया (Imran Masood Viral Video) पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि ‘मुझे कुत्ता बना दिया।’ वीडियो में इमरान मसूद अपने समर्थकों से कहते नजर आ रहे हैं कि, ‘मुसलमानों एक हो जाओ, तुम्हारी वजह से मुझे पैर पकड़ने पड़े, मेरा कुत्ता बना दिया, तुम एक हो जाओ तो वो मेरे पैर पकड़कर खुद टिकट देंगे।’
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो अंबाला रोड के मेघ छप्पर स्थित इमरान मसूद के घर के बाहर का बताया जा रहा है। इस दौरान उनके समर्थकों ने इमरान को घेरा हुआ है।
दरअसल, इमरान मसूद पश्चिमी यूपी के कद्दावर नेता माने जाते हैं। बीते दिनों वो कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। उन्होंने सहारनपुर देहात से विधायक मसूद अख़्तर के साथ सपा का दामन थामा था, लेकिन सपा ने उनको टिकट नहीं दिया। टिकट नहीं मिलने पर लखनऊ से सहारनपुर लौटने के बाद इमरान मसूद ने अपने समर्थकों से ये बात कही, जिसका वीडियो वायरल हो गया।