चुनाव से पहले आज पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पंजाब के दौरे पर थे। यहां फिरोजपुर (Ferozepur) में उनको एक रैली को भी संबोधित करना था। लेकिन पीएम फिरोजपुर पहुंचते, उससे पहले ही ऐसा कुछ हुआ कि उनकी इस रैली को रद्द करना पड़ा। पीएम मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है।
दरअसल, पीएम आज सुबह बठिंडा पहुंचे थे। यहां से उनको हेलीकॉप्टर से हुसैनीवाला के राष्ट्रीय स्मारक जाना था। लेकिन यहां बारिश और खराब विजिबिलिटी की वजह से मौसम खराब हो गया। पीएम मोदी इस दौरान करीब 20 मिनट तक मौसम के इंतेजार करते रहे। जब मौसम में कोई सुधार होता नहीं दिखाई दिया, तो पीएम ये तय किया गया कि अब पीएम मोदी सड़क मार्ग से राष्ट्रीय मेरीटर्स मेमोरियल का दौरा करेंगे, जिसमें 2 घंटे का ज्यादा समय लगेगा।
इस दौरान पंजाब के DGP ने जरूरी सुरक्षा प्रबंधों की पुष्टि की, जिसके बाद पीएम मोदी सड़क रास्ते से आगे बढ़ गए। लेकिन इस बीच सड़क रास्ते से जा रहे पीएम मोदी के काफिले को कुछ लोगों की प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने रोक दिया। 15 से 20 मिनट फ्लाईओवर पर फंसे रहे। इसे पीएम की सुरक्षा में एक बड़ी चूक माना जा रहा है।
पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक को लेकर गृह मंत्रालय की तरफ से पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी गई। गृह मंत्रालय का कहना है कि पीएम के कार्यक्रम और उनके इस दौरे से जुड़ी जानकारी पहले ही पंजाब सरकार को दे दी गई थी। नियमों के अनुसार राज्य को सुरक्षा के साथ-साथ आकस्मिक योजना तैयार रखने की जरूरत थी। इमरजेंसी प्लान को देखते हुए पंजाब सरकार को सड़क मार्ग पर अतिरिक्त सुरक्षा तैनात करनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मामले को संज्ञान में लेते हुए गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से इसको लेकर जवाब मांगा है। राज्य सरकार को इस चूक की जिम्मेदारी तय करने और सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है।
सुरक्षा चूक के बाद बठिंडा हवाई अड्डे वापस जाने का निर्णय लिया गया। वहीं पीएम मोदी की फिरोजपुर की रैली भी रद्द करनी पड़ी। पीएम मोदी यहां चुनाव का प्रचार तो करने आए ही थे। लेकिन इसके साथ ही वो राज्य की जनता को 42,750 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं की सौगात भी देने वाले थे। जिसमें दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस वे, फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर और कपूरथला-होशियारपुर में दो नए मेडिकल कॉलेज शामिल थे।