Haryana Election result 2024 live updates – हरियाणा के 90 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरु हो चुकी है. शुरुआती रूझानों में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा था लेकिन अब वैलेट की गिनती में बीजेपी आगे निकलती नजर आ रही है. 5 अक्टूबर को इन सीटों पर चुनाव हुए थे और आज 8 अक्टूब 2024 को वोटों की गिनती जारी है. राज्य में पिछले 10 सालों से भाजपा की सरकार है. चुनाव से पहले हरियाणा में भाजपा ने मुख्यमंत्री भी बदल दिया..सरकार के प्रति जमीन पर रोष भी दिखा लेकिन चुनाव परिणाम में कहानी अलग नजर आ रही है. कांग्रेस भी लंबे समय बाद वापसी करने की कोशिशों में लगी हुई है. अगर मामला करीबी रहा क्षेत्रीय INLD गठबंधन इस चुनाव में किंगरमेकर साबित हो सकता है. खबरें अपडेट हो रही हैं, पेज को REFRESH करते रहें…
Haryana Election result 2024 live Updates
लाइव अप्डेट्स
- अब यह साफ हो गया है कि हरियाणा में भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. शाम तक हुई मतगणना के नतीजों को देखें तो हरियाणा में बीजेपी को अपने दम पर बहुमत मिल गया है. जबकि नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन जम्मू कश्मीर में जीतने में सफल रहा है.
- हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतों की गिनती आखिरी चरण में है. दोपहर 4:20 बजे तक बीजेपी को 39.88 फीसदी वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस को 39.05 फीसदी वोट मिले हैं. नेशनल लोकदल को तकरीबन 4 फीसदी वोट मिले हैं. जबकि आम आदमी पार्टी को दो फीसदी तक वोट मिले हैं.
- पीएम मोदी शाम 7.30 बजे बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे.
-
भाजपा तीसरी बार हरियाणा की सेवा के लिए तैयार.
- नायब सिंह सैनी को पीएम मोदी ने फोन कर बधाई दी.
- विनेश फोगाट ने 6005 वोटों से योगेश बैरागी को मात दी और पहली बार विधानसभा पहुंची है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा फिर से जीत का परचम लहराने जा रही है. अब तक के रुझान के मुताबिक, हरियाणा में भाजपा हैट्रिक लगाने जा रही है. वही हरियाणा में कांग्रेस की हार के बीच राहुल गांधी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.
- हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की हार होती दिख रही है. अब तक के रुझानों में भाजपा बहुमत पार कर चुकी है.
- सियासत के दंगल में विनेश को मिल गया जीत का मेडल, बन गईं विधायक
- हरियाणा में ऐतिहासिक हैट्रिक की ओर BJP, कांग्रेस की उम्मीदों पर फिरता दिख रहा पानी. चुनाव आयोग के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी 51 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि कांग्रेस 34 सीटों पर आगे है.
- अब तो कांग्रेस को समझ जाना चाहिए अहंकार और रणनीति दोनों फिर इन्हें ले डूबी! अब नहीं तो कब…
Haryana Chunav Result Live: हरियाणा चुनाव डेटा
5 हजार से कम वाली सीटें
कांग्रेस-14
बीजेपी-21
अन्य-3
3000 से कम
कांग्रेस-10
बीजेपी-11
अन्य-2
1000 वाली सीटें
बीजेपी – 3 पर आगे
अन्य – 1 आगे
500 वाली
कांग्रेस – 1
- हरियाणा से पहला नतीजा सामने आया है. पहला नतीजा कांग्रेस के पक्ष में आया है. कलांवली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत हासिल की है.
- हरियाणा विधानसभा चुनाव के रिजल्ट में भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर दिख रही है. रुझानों में दोनों के बीच 10 सीटों का गैप है. दिलचस्प है कि राहुल गांधी ने हरियाणा की जिन 12 सीटों पर रैलियां की थीं, उनमें से 8 सीटों पर कांग्रेस पीछे है या यूं कहें कि हारती नज़र आ रही है.
जुलाना सीट से विनेश फोगाट पिछड़ीं, बीजेपी आगे
आदमपुर सीट से भाजपा के भव्य बिश्नोई आगे
अंबाला कैंट से अनिल विज पीछे
ऐलनाबाद से अभय सिंह चौटाला आगे
गढ़ी सांपला किलोई से भूपेंद्र सिंह हुड्डा आगे
हिसार सीट से सवित्रि जिंदल आगे
- सिरसा विधानसभा सीट से गोपाल कांडा पीछे चल रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी 49 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 34 सीटों पर आगे चल रही है.
- गोहाना विधानसभाः दो राउंड के बाद गोहना सिट पर बीजेपी के अरविंद शर्मा 2419 वोटो से आगे. कांग्रेस के जगबीर मलिक हुए पीछे.
- चुनाव आयोग के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी फिलहाल 46 सीटों पर आगे चल रही है. बता दें कि अगर बीजेपी इस बार भी हरियाणा में सरकार बनाने में सफल हो जाती है तो यह एक रिकॉर्ड होगा. क्योंकि आजतक किसी भी पार्टी ने हरियाणा में लगातार तीन बार सरकार नहीं बना पायी है.