शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के सीनियर नेता इसके अलावा विधायक और पूर्व वित्त मंत्री रहे परमिन्दर सिंह ढींडसा ने ई.डी. की रेड पर सीएम चन्नी पर जोरदार तंज कसा और कहा कि आम आदमी का मुखौटा रखकर घूम रहे चरणजीत सिंह चन्नी के नाटकों की ई.डी. की छापेमारी के वक्त 10 करोड़ रुपए की बड़ी रकम, 21 लाख का सोना इसके अलावा 12 लाख की रोलैकस घड़ी ने पोल खोल कर रख दी।
ढींडसा ने आरोप लगाया कि चरणजीत सिंह चन्नी के एक करीबी रिश्तेदार के घर से मिले करोड़ों रुपयों ने कांग्रेस सरकार और रेत माफिया के बीच की मिलीभगत को उजागर किया है। एक बयान में उनका कहना था कि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की तरफ से गैरकानूनी तरीके से जुटाई गयी इतनी बड़ी राशि मतदान में खर्च हो रही है। ई.डी. की छापेमारी में 10 करोड़ रुपए बरामद होना अभी बस एक ट्रेलर है। ढींडसा ने कहा कि इस मतदान में सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस की तरफ से करोड़ों रुपए बहाए जा रहे हैं। आने वाले वक्त में करोड़ों रुपएकांग्रेस के कई अन्य उम्मीदवारों से बरामद होने की उम्मीद है।
ढींडसा का ये भी आरोप है कि चन्नी आम आदमी होने का नाटक कर पंजाब के लोगों को गुमराह करने में लगे हैं। असल में सीएम रहकर पिछले तीन महीनों में करोड़ों रुपये उन्होंने जुटाए हैं और अब यह स्पष्ट हुआ है कि पैसो के जोर पर कांग्रेस पार्टी इन मतदान में सत्ता चाहती है। चुनाव कमीशन को इस मामले की गंभीरता के साथ ढींडसा ने जांच करने के लिए कहा है ताकि पैसों के यूज का पता लगाया जा सके।