गजब! ये पूर्व बीजेपी विधायक निकला देश का सबसे गरीब उम्मीदवार, अकाउंट में हैं सिर्फ 1000 रुपये

Former BJP MLA Ravinder Raina poorest indian candidate
Source: Google

हरियाणा, झारखंड और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक हैं। इस बीच राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं। उम्मीदवारों ने नामांकन के साथ ही चुनावी हलफनामा भी दाखिल करना शुरू कर दिया है। इसी प्रक्रिया में एक नाम इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, वो नाम है जम्मू-कश्मीर के नौशेरा विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार रविंद्र रैना का। हाल ही में उन्होंने अपना चुनावी हलफनामा दाखिल किया जिसमें उन्होंने अपनी संपत्ति का पूरा ब्योरा देते हुए बताया कि उनके पास न तो कोई संपत्ति है और न ही कोई कार। संपत्ति के नाम पर उनके पास सिर्फ 1000 रुपये हैं। इसके चलते शायद वो देश के सबसे गरीब उम्मीदवार बन गए हैं।

और पढ़ें: Haryana Assembly Elections: हरियाणा बीजेपी की पहली लिस्ट आते ही पार्टी में मचा कोहराम, इस्तीफों की हुई बारिश, कौन-कौन छोड़ गया पार्टी

रविंद्र रैना का चुनावी हलफनामा

रैना के हलफनामे में बताया गया है कि उनके पास न तो जमीन है और न ही बैंक में जमा राशि है। उन्हें कोई पैतृक संपत्ति विरासत में नहीं मिली है और न ही उन्होंने कोई निवेश किया है। रवींद्र रैना के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास जम्मू के गांधी नगर में सिर्फ एक सरकारी आवास है, जो 2014 में विधायक चुने जाने के बाद उन्हें आवंटित भी किया गया था। चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास सिर्फ 1000 रुपये नकद हैं। ऐसे में 2014 के मुकाबले उन्हें 20,000 रुपये का नुकसान हुआ है। रवींद्र रैना का घोषणापत्र राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि आमतौर पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के पास करोड़ों की संपत्ति होती है।

Former BJP MLA Ravinder Raina poorest indian candidate
Source: Google

न सिर पर है कोई कर्ज

इसके अलावा उन पर बिजली, फोन और पानी का कोई बिल बकाया नहीं है। रविंद्र रैना साइंस ग्रैजुएट हैं और उनके पास ड्यूटी एजुकेशन में डिप्लोमा है। वह जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के बड़े नेताओं में से एक हैं और पार्टी के लिए प्रचार में जुटे हुए हैं। रविंद्र रैना 2017 से बीजेपी की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष हैं। बीजेपी में शामिल होने से पहले वह संघ में सक्रिय थे। रैना ने 2014 के विधानसभा चुनाव में पीडीपी के सुरिंदर चौधरी को 9,503 वोटों से हराया था।

Former BJP MLA Ravinder Raina poorest indian candidate
Source: Google

रैना के इस खुलासे के बाद कुछ विपक्षी दलों ने इसे राजनीतिक चाल बताया है, जबकि उनके चाहने वाले इसे उनकी ईमानदारी और सादगी की निशानी मान रहे हैं। इन सब आरोपों के जवाब में रैना ने कहा कि उनके जीवन का मुख्य लक्ष्य जनता की सेवा करना है और वह एक साधारण जीवन जीते हैं।

बात दें, जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे: पहले चरण के लिए 18 सितंबर, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और तीसरे चरण के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होगा। नौशेरा से रवींद्र रैना फिर से चुनाव मैदान में हैं।

और पढ़ें: Assembly Election 2024 Date: जम्मू-कश्मीर में 3 और हरियाणा में एक चरण में मतदान, महाराष्ट्र चुनाव के लिए करना होगा इंतजार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here