सांसद बनने के बाद चंद्रशेखर आजाद हर दिन चर्चा में बने रहते हैं। पहले वे पुलिस ड्यूटी को लेकर अपने अनोखे वादे को लेकर चर्चा में थे, तो अब खबर है कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की पुलिस ने नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद और उनके 20 कार्यकर्ताओं पर मारपीट और लूटपाट के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। चंद्रशेखर के समर्थकों ने काले झंडे दिखा रहे वाल्मीकि समाज के लोगों पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों और बेल्ट से इस कदर पीटा गया कि लोगों के सिर फूट गए। यह पूरी घटना शनिवार की है जब चंद्रशेखर आजाद भाईचारा सम्मेलन में हिस्सा लेने गाजियाबाद पहुंचे थे। कार्यक्रम का आयोजन नवयुग मार्केट के अंबेडकर पार्क में किया गया था। इस दौरान युवकों से मारपीट का मामला सामने आया। मामले में घायल आकाश कुमार की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कपिल और अंकित समेत 20 के खिलाफ एफआईआर
मीडिया सूत्रों के अनुसार गाजियाबाद के सिहानी गेट थाने के नेगरू नगर के बारादरी मोहल्ले में रहने वाले आकाश कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 24 अगस्त को नवयुग मार्केट स्थित अंबेडकर पार्क में आजाद समाज पार्टी ने भाईचारा सम्मेलन आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर भी मौजूद थे। आकाश कुमार ने रिपोर्ट में दावा किया है कि हमलावरों के कारण वह शर्मिंदा हैं। उनका केहन है कि “भाईचारा सम्मेलन था नाम लेकिन हमें कूट दिया गया।” आकाश कुमार के अनुसार वह और उसके दोस्त किसी तरह से वहां से निकल पाए। आकाश कुमार ने चंद्रशेखर, कपिल बेदी और अंकित समेत 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।
उप-चुनाव के लिए आयोजित किया था कार्यक्रम
गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी सत्यपाल चौधरी हैं। सत्यपाल चौधरी के पक्ष में शनिवार को भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पहुंचे थे। उनकी गाड़ी के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही कुछ युवकों ने काले झंडे लहराए। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में ये लोग चंद्रशेखर आजाद की गाड़ी के बिल्कुल नजदीक दिखाई दे रहे हैं।
“सब सुनियोजित ढंग से किया गया”- चंद्रशेखर समर्थक
इस घटना को लेकर चंद्रशेखर आज़ाद के समर्थकों का दावा है कि यह पूरी तरह से सोची-समझी साजिश थी। आकाश कुमार ने इसके लिए पहले से ही योजना बना रखी थी। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि चंद्रशेखर आज़ाद के गाजियाबाद पहुंचने पर बाल्मीकि समुदाय इस संबंध में प्रदर्शन करेगा। इस संबंध में चंद्रशेखर आज़ाद के प्रशंसकों ने आकाश कुमार की पोस्ट को वायरल कर यह दिखाने की कोशिश की है कि ये लोग जानबूझकर कार्यक्रम स्थल पर हंगामा करने के उद्देश्य से पहुंचे थे।