उत्तर प्रदेश के राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में इस समय एक नौकरशाह की चर्चा है। हुआ ये कि यूपी के एक पूर्व आईएएस अधिकारी के घर से हजारों या लाखों नहीं बल्कि करोड़ों की चोरी हो गई है। चौंकाने वाली बात ये है कि ये चोरी 10-20 करोड़ की नहीं बल्कि पूरे 50 करोड़ की है। जब ये खबर सामने आई तो यूपी प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं, कोई मौका न छूट जाए, ये सुनिश्चित करने के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ी एक पोस्ट भी कर डाली। इस पोस्ट में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के एक पूर्व आईएएस अधिकारी के उत्तराखंड में घर से 50 करोड़ रुपये की चोरी हुई है। अखिलेश यादव की इस पोस्ट के बाद सियासत और भी गरमा गई। लेकिन स्थिति तब और गंभीर हो गई जब आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने उस आईएएस का नाम उजागर कर दिया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कार्रवाई की मांग की।
और पढ़ें: Kawardha News: BJP नेता हत्याकांड के आरोपी प्रशांत साहू की मौत पर शुरू हुई सियासत, ASP सस्पेंड
अमिताभ ने किया नाम का खुलासा
अभी तक तो सभी इशारों में ही चर्चा करते नजर आ रहे हैं, लेकिन राजनीतिक कार्यकर्ता और पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर द्वारा खुलकर अधिकारी का नाम लिए जाने के बाद मामला और गरमा गया है। अमिताभ ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘पिछले दिनों यूपी के पूर्व नौकरशाह और वर्तमान में यूपी सरकार के सलाहकार के उत्तराखंड के भीमताल में स्थित बंगले से कथित रूप से 50 करोड़ चोरी हो जाने की खबर सामने आई है। इसके लिए मैंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर इन तथ्यों के अवगत कराते हुए एक रिटायर्ड हाई कोर्ट जज की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति बनाकर निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।’ देखिए पोस्ट-
पूर्व आईएएस और यूपी सरकार के सलाहकार अवनीश अवस्थी के उत्तराखंड स्थित बंगले से कथित रूप से 50 करोड़ चोरी हो जाने के आरोपों की योगी आदित्यनाथ से जांच की मांग@UPGovt @CMOfficeUP @Uppolice @ukcmo @uttarakhandcops pic.twitter.com/Jp7GKUP5x4
— Amitabh Thakur (Azad Adhikar Sena) (@Amitabhthakur) September 25, 2024
अमिताभ को मिला यूजर्स का सपोर्ट
अमिताभ ठाकुर के ट्वीट पर यूजर्स की ओर से काफी प्रतिक्रियाएं आई हैं। दीपशंकर मिश्रा ने कहा कि आपकी मांग जायज है। इस पर उच्च स्तर पर विचार किया जाना चाहिए। एक यूजर ए.के. सिंह ने टिप्पणी की कि यह पहली बार है जब किसी का नाम स्पष्ट रूप से लिया गया है। अन्य लोग मामले की प्रकृति को समझने में असमर्थ थे। सूर्यांश गुप्ता के अनुसार स्थिति की जांच करना और उचित प्रतिक्रिया लेना महत्वपूर्ण है।
अखिलेश यादव भी कर चुके हैं पोस्ट
यह मामला तब चर्चा में आया जब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार दोपहर अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक अखबार की कटिंग शेयर की। इसमें बताया गया है कि उत्तराखंड में यूपी के एक चर्चित पूर्व नौकरशाह के आलीशान बंगले से 50 करोड़ रुपये चोरी हो गए। अखिलेश ने इस खबर पर तंज कसते हुए लिखा है- ‘रिश्ता ये हमजोली-सा है, चोर के घर में चोरी-सा है।’
रिश्ता ये हमजोली-सा है
चोर के घर में चोरी-सा है pic.twitter.com/qzZQz5rell— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 24, 2024
मामले पर चुप्पी की चर्चा
अखिलेश यादव ने जो अखबार की कटिंग शेयर की है, उसमें लिखा है- ‘इन दिनों उत्तराखंड में प्रदेश के एक पूर्व चर्चित नौकरशाह के आलीशान बंगले से 50 करोड़ रुपये की चोरी की चर्चा नौकरशाही में खूब हो रही है। लेकिन साहब ने चुप्पी साध रखी है। खास बात यह है कि इतनी बड़ी चोरी के बाद भी साहब ने न तो मुकदमा दर्ज कराया और न ही कोई कार्रवाई होने दी। पर्दे के पीछे से चोरों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पूरे मामले को गोपनीयता के साथ निपटाने की कोशिश की जा रही है। इसलिए चोरी से ज्यादा मामले पर चुप्पी की चर्चा हो रही है।’
अखबार में आगे लिखा है- ‘गोपनीयता का आलम यह है कि साहब के बगलगीरों को भी इसकी भनक नहीं लगने दी गई। अब तो अफसरों की शाम की पार्टी में भी इस पर चर्चा हो रही है। बताने वाले यहां तक कह रहे हैं कि पूर्व चर्चित नौकरशाह तो बाहर से नॉर्मल दिखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं पर मैडम गहरे सदमे में हैं।’