2022 विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में बीजेपी को झटके लगने का सिलसिला जारी है। बीते कुछ दिनों से अब तक पार्टी को एक के बाद एक कई बड़े झटके लग चुके हैं। अब एक और विधायक ने मतदान से कुछ दिन पहले ही पार्टी का साथ छोड़ दिया।
आगरा जिले की फतेहाबाद से बीजेपी के मौजूदा विधायक जितेंद्र वर्मा ने पार्टी छोड़ते हुए इस्तीफा दे दिया। उन्होंने बीजेपी छोड़कर सपा का दामन थाम लिया। उनको सपा के आगरा जिलाध्यक्ष का पद दिया जाएगा।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को जितेंद्र वर्मा ने एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की बात कहीं। हालांकि इस दौरान उन्होंने बीजेपी छोड़ने की वजह नहीं बताई।
दरअसल, बताया जा रहा है कि चुनाव लड़ने के लिए BJP ने फतेहाबाद सीट से जितेंद्र वर्मा की जगह पूर्व विधायक छोटे लाल वर्मा को टिकट दे दिया। इसी वजह से ही वर्मा और उनके समर्थक नाराज हैं। जिसके चलते जितेंद्र वर्मा ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया।
बता दें कि जितेंद्र वर्मा पहले समाजवादी पार्टी के ही नेता थे। वो 2014 में बीजेपी में आए थे। पार्टी ने उन्हें 2017 के विधानसभा चुनावों के लिए फतेहाबाद से टिकट दिया था। जिस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के राजेंद्र सिंह को हराया था।