फैक्ट चेकर और ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को एक ट्विटर यूजर की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मोहम्मद जुबैर को धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में कई धाराओं के तहत अरेस्ट किया गया है। जुबैर फिलहाल एक दिन की पुलिस हिरासत में है।
दरअसल, हनुमान भक्त नाम के ट्विटर यूजर ने पुलिस को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। स्पेशल सेल के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ट्विटर हैंडल से जून महीने में शिकायत मिलने के बाद मोहम्मद जुबैर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। दर्ज हुई शिकायत में आरोप लगाया गया कि मोहम्मद जुबैर ने एक विशेष धर्म की भावनाओं को उकसाने के लिए आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की थी। जिसके बाद उनके ट्वीट को री-ट़्वीट किया जा रहा था। ऐसे में उनके फॉलोअर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए विवादित ट्वीट को फैलाना शुरू कर दिया।
इन धाराओं के तहत केस दर्ज
जिसके बाद सोमवार को पुलिस ने जुबैर को द्वारका स्थित आईएफएसओ कार्यालय बुलाया। इस पूछताछ में उनके ट्वीट को आपत्तिजनक और भड़काने वाला ट्वीट पाया औऱ उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जुबैर को आईपीसी की धारा 153 (दंगा करने के ईरादे से किसी को उकसाने), धारा 295 (किसी धार्मिक विश्वासों को जानबूझकर अपमान पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जुबैर की गिरफ्तारी के खिलाफ आवाजें बुलंद
जुबैर की गिरफ्तारी के खिलाफ आवाजें उठ रही है। गिरफ्तारी को लेकर बड़े-बड़े नेताओं ने फैक्ट चेकर के पक्ष में अपनी प्रतिक्रियाएं दी है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा- बीजेपी की नफरत, कट्टरता और उनके झूठ को बेनकाब करने वाला हर शख्स उनके लिेए खतरा है। सच की आवाज उठाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने पर हजार आवाज़े और उठेंगी। अत्याचार पर हमेशा सत्य की विजय होती है।
सपा नेता ने की अरेस्ट की निंदा
जुबैर की गिरफ्तारी पर सपा नेता अखिलेश यादव ने भी कड़ी निंदा की है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा- अच्छे नहीं लगते हैं उन झूठ के सौदागरों को सच की पड़ताल करने वाले… जिन्होंने अपनी आस्तीन में हैं पाले, नफरत का जहर उगलने वाले’।
ओवैसी ने की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा
AIMIM के चीफ असददुदीन ओवैसी ने भी मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी की निंदा की। ओवैसी ने ट्वीट कर कहा- मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी अत्यंत निंदनीय है। उन्हें बिना किसी नोटिस के किसी अज्ञात FIR में गिरफ्तार किया गया है। यह प्रक्रिया का उल्लंघन है। दिल्ली पुलिस मुस्लिम विरोधी नरसंहार के नारे लगाने वालों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाती है, लेकिन अपराध की रिपोर्ट करने वाले और मिस इंफॉर्मेशन का मुकाबला करने वालो के खिलाफ तेजी से कार्रवाई करती है।
गिरफ्तार करना सच पर हमला करना है- शशि थरूर
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी जुबैर की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि भारत की कुछ ही सर्विस फैले झूठ को उजागर करने का काम करती है और झूठ का पर्दाफाश करती है। जुबैर को गिरफ्तार करना सच पर हमला करना है, उन्हें तुरंत रिहा किया जाना चाहिए।
9 महीने पुराने मामले में किया गिरफ्तार
बता दें कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने जुबैर को नौ महीने पुराने मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। कोर्ट ने जुबैर की रिमांड वाली दिल्ली पुलिस की अर्जी को मंजूर कर लिया। मिली जानकारी के मुताबिक जुबैर अपने पार्टनर प्रतीक सिन्हा के साथ मिलकर फैक्ट चेक वेबसाइट चलाते है।