3 दिसम्बर की तारीख देश के उन 5 राज्यों के लिए खास होने वाली है जहाँ हाल ही में चुनाव हुए हैं. दरअसल, भारत देश के पांच राज्यों छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनावों का रिजल्ट आएगा और इसी दिन ये भी पता चलेगा कि इन चुनाव में किस पार्टी ने जीत हासिल की है. वहीं इन चुनाव का रिजल्ट आने से पहले एग्जिट पोल के नतीजें सामने आये हैं और ये नतीजें काफी चौंकाने वाले हैं.
Also Read-
जानिए किसकी बन रही है सरकार
देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए मतदान के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) में राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कि सरकार बनाते हुए नजर आ रही है. वहीं, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के आगे है.
राजस्थान
मीडिया चैनल के एग्जिट पोल की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में बीजेपी 100 से 110 सीटें मिल रही है साथ ही सरकार भी बना सकती है. इसी के साथ कांग्रेस को 90 से 100 सीटें मिल सकती हैं. इस सर्वे में कहा गया है कि राजस्थान में अन्य को 5 से 15 सीटें हासिल हो सकती हैं.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़
वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी को 151 सीटें और कांग्रेस को 74 सीटों से संतोष सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसी के साथ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कांग्रेस 57 सीटें हासिल कर सकती है तो बीजेपी को 33 सीटें मिल सकती हैं.
तेलंगाना और मिजोरम
इसी के साथ तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बढ़त मिल सकती है. एग्जिट पोल के अनुसार 119 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस 70 सीट करके भारत राष्ट्र समति को 40, एआईएमआईएम को 7 और बीजेपी को 4 सीटें मिल सकती हैं.
वहीं मिजोरम की 40 सदस्यीय विधानसभा मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को 18 सीटें हासिल हो सकती हैं जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) को 15 सीटें साथ ही कांग्रेस को 9 और बीजेपी को अधिकतम 1 या 2 सीट मिलने का अनुमान है.
इन 5 राज्यों में में हुए थे चुनाव
आपको बता दें, देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव हुए थे. इसी के साथ राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में एक चरण में चुनाव हुए. छत्तीसगढ़ में दो चरण 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान हुआ था. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 25 नवंबर और तेलंगाना को 30 नवंबर को वोट डाले गए थे. मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान हुआ था. वहीं अब इन सभी राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को आयेगा.
Also Read-