दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट की घटना के बीच मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने दावा किया कि दिल्ली महिला आयोग की पूर्व प्रमुख की जान को खतरा है। उन्होंने अपने पोस्ट में दावा किया है कि स्वाति पर जो हमला हुआ उसके बारे में संजय सिंह को जानकारी दी थी। नवीन जयहिंद ने संजय सिंह पर कैमरे के सामने एक्टिंग करने का भी आरोप लगाया है।
नवीन जयहिंद ने लगाए आरोप
नवीन जयहिंद ने कहा कि, ‘मैं नवीन जयहिंद हूं। कल से, मुझे दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ जो हुआ, उसके बारे में पत्रकारों के बहुत सारे फोन आ रहे हैं। सबसे पहले, मैं यह कहना चाहता हूं कि मैं तलाकशुदा हूं और पिछले चार साल से उसके संपर्क में नहीं हूं। दूसरा, मैं आपको बताना चाहता हूं कि स्वाति के साथ जो कुछ भी हुआ वह योजनाबद्ध था। अब उसे धमकी दी गई है और उसके साथ कुछ भी हो सकता है।’ मालीवाल के पूर्व पति ने आगे कहा कि उन पर कथित हमला ‘किसी के इशारे’ पर हुआ था।
क्यों एक्टिंग कर रहा mp संजय सिंह
तुम्हें पता है ना सारी घटना का
तुम्हें पता था पहले ही क्या होना है
हमला साज़िश से हुआ है
स्वाति की जान को ख़तरा है
तुम्हें पता है नाअब तुम उसको डरा धमका के चुप करा रहे हो तुम्हें पता है
आत्मा बची हुई है या वो भी
बेच खाइ शर्म करो mp। https://t.co/gElEfBvhCt pic.twitter.com/X5E1JPXH81— नवीन जयहिन्द🇮🇳 (@NaveenJaihind) May 14, 2024
‘संजय सिंह एक्टिंग करना बंद करें’
दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट की घटना के बीच संजय सिंह ने मंगलवार (14 मई) को मीडिया से कहा- 13 मई को बहुत ही निंदनीय घटना हुई, जिसके बाद स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने दावा किया कि मंगलवार को जानकारी दी गई कि दिल्ली महिला आयोग की पूर्व प्रमुख की जान को खतरा है। नवीन जयहिंद ने संजय सिंह पर कैमरे के सामने एक्टिंग करने का भी आरोप लगाया है।
पुलिस ने कहा- नहीं दर्ज कराई है शिकायत
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, स्वाति मालीवाल किसी भी तरह की रिपोर्ट करने के लिए उनसे संपर्क में नहीं हैं। आरोप के जवाब में, पुलिस ने कहा कि वे कार्रवाई करना बंद कर देंगे। अगर स्वाति मालीवाल ने पहले शिकायत दर्ज नहीं कराई है तो दिल्ली पुलिस उनसे संपर्क कर सकती है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, पीसीआर कॉल का मतलब शिकायत करने के बजाय आपात स्थिति में पुलिस सहायता का अनुरोध करना है। जब कोई शिकायतकर्ता पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज करता है तभी शिकायत आधिकारिक तौर पर दर्ज की जाती है।
भाजपा बोली- दिल्ली के CM क्यों चुप हैं, स्वाति पर दबाव है
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- AAP 36 घंटे से कहां थी? मुख्यमंत्री कहां हैं? बिभव कुमार को किसने उकसाया? इन तथ्यों की जांच होनी चाहिए। स्वाति मालीवाल चुप हैं। जहां तक उनके स्वभाव की बात है तो वे खुलकर बोलती हैं। अगर वे चुप हैं तो समझ लीजिए उन पर कितना दबाव होगा। देश में अगर किसी भी महिला के साथ अभद्रता होती है तो तुरंत उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे दोषियों को छोड़ना नहीं चाहिए।