क्या उत्तर प्रदेश होने वाले विधानसभा चुनाव को टालने की तैयारी हो रही है? कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए इसको लेकर काफी चर्चाएं हो रही है। दरअसल, देश में कोरोना का खतरा एक बार फिर बढ़ रहा है। ओमीक्रोन के तेजी से बढ़ते केस और थर्ड वेव की चेतावनियों ने देश की सरकारों और जनता हर किसी को डराकर रख दिया। एक ओर जहां बढ़ते केस की वजह से पाबंदियों का दौर भी लौटने लगा, वहीं दूसरी तरफ चुनावों को टालने की मांग भी जोर पकड़ रही है।
टाले जाएंगे चुनाव?
अगले दो से तीन महीनों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब समेत कई राज्यों में इलेक्शन होने है। हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी विधानसभा चुनाव को टालने का सुझाव सरकार को दिया। इस दौरान जज ने कहा कि जान है तो जहान है। उन्होंने कहा कि चुनाव के चलते ओमीक्रोन बढ़ने का खतरा है। ऐसे में अगर इस पर अभी कंट्रोल नहीं किया गया, तो आगे आने वाले परिणाम गंभीर हो सकते है। हाईकोर्ट ने पीएम मोदी और चुनाव आयोग से यूपी इलेक्शन टालने के सुझाव पर विचार करने को कहा।
‘हालातों का जायजा लेने के बाद…’
इसके बाद से ही चर्चाएं शुरू हो गई क्या ओमीक्रोन की वजह से यूपी विधानसभा चुनावों को टाला जाएगा? अब इस पर चुनाव आयोग की तरफ से बयान सामने आया है। मुख्य चुनावों आयुक्त ने हालातों का जायजा लेकर कोई फैसला लेने को कहा है। उन्होंने बताया कि वो अगले हफ्ते यूपी दौरे पर जाएंगे, उसके बाद ही इस पर निर्णय लेंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने विधानसभा चुनाव टालने को लेकर कहा कि अगले हफ्ते हम उत्तर प्रदेश जाएंगे। हालातों का जायजा लेंगे और उसेके बाद उचित फैसला लिया जाएगा।
तीन दिन के यूपी दौरे पर रहेगी चुनाव आयोग की टीम
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के एक दिन के दौरे के बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त अपनी टीम के साथ 28 दिसंबर से यूपी के 3 दिनों के दौरे पर रहने वाले हैं। 28 से 30 दिसंबर तक टीम उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेगी। पहले दिन यानी 28 दिसंबर को आयोग राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जानकारी लेगा। फिर दूसरे दिन 29 दिसंबर को कमिश्नर, डीएम, आइजी, डीआइजी, एसएसपी, एसपी के साथ बैठक कर निष्पक्ष चुनाव की तैयारियों को देखेगा। 30 दिसंबर को प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी समेत प्रदेश के वरिष्ठ प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक होगी। इस दिन ही आयोग की तरफ से पत्रकार वार्ता कर स्थिति की जानकारी दी जाएगी।