चुनावों को लेकर इस वक्त उत्तर प्रदेश में उथल पुथल मची हुई है। नेताओं के दल बदलने से लेकर टिकट बंटवारें तक को लेकर इस वक्त सभी पार्टियों में भारी फजीहत मची हुई है। इस बीच बीजेपी की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि इलाहाबाद से सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने सांसद पद से इस्तीफे की पेशकश कर दी हैं। रीता अपने बेटे मयंक के लिए इस्तीफा देने को तैयार हो गईं।
दरअसल, रीता बहुगुणा जोशी चाहती हैं कि उनके बेटे मयंक जोशी को उत्तर प्रदेश में बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ने का टिकट मिले। लेकिन खबरों के मुताबिक बीजेपी की एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट वाले फॉर्मूले की वजह से मयंक जोशी को टिकट मिलने पर संशय पैदा हो गया। इस वजह से ही रीता बहुगुणा जोशी ने पार्टी नेतृत्व के सामने प्रस्ताव रखा है कि अगर पार्टी उनके बेटे को लखनऊ से टिकट देगी, तो वो सांसद पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं।
BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि वो (बेटा मयंक जोशी) 2009 से काम कर रहे हैं। उन्होंने इसके लिए (लखनऊ कैंट से टिकट) आवेदन किया है, लेकिन अगर पार्टी ने प्रति परिवार केवल एक व्यक्ति को टिकट देने का फैसला किया है, तो मयंक को टिकट मिलने पर मैं अपनी वर्तमान लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दूंगी।
उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है। मैं हमेशा बीजेपी के लिए काम करती रहूंगी। पार्टी मेरे प्रस्ताव को स्वीकार करने या ना करने का विकल्प को चुन सकती है। कई साल पहले ही मैं ये ऐलान कर चुकी थी कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी।